विदिशा। जिले में एक बार फिर स्थानीय विधायक पर हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा माधवगंज चौराहे पर धरना दिया गया है. कांग्रेस अब भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर की मांग कर रही है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा भाजपा शासन काल मे दिन पर दिन गुंडा गर्दी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने कहा कि अब तो जनप्रतिनिधियों को ही नहीं छोड़ा जा रहा है. स्थानीय विधायक पर खुले आम भाजपा ने हमला किया और तोड़फोड़ की.
आपको बता दें कुछ दिन पूर्व कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने केंद्रीय महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनका विरोध हुआ था. विवाद इतना बड़ा की कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ की गई. जिसके विरोध में विदिशा के कई कांग्रेसी दिग्गज भी शामिल हुए.
कांग्रेस के जवाब में भाजपा के तमाम विधायकों ने भी धरना दिया. भाजपा पर एफआईआर न हो पाने का विरोध कांग्रेस लगातार कर रही है. कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज नहीं होती तो कांग्रेस गांधीवादी तरीके से लगातार विरोध करेगी.