विदिशा। किसानों के फसल बीमा भुगतान सहित कई मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया. पार्टी के नेता सिन्धु विक्रम सिंह के नेतृत्व में विदिशा विधायक शशांक भार्गव सहित कई कार्यकर्ता ने महानीम चौराहे पर सांकेतिक चक्का जाम कर धरना दिया. बता दें कि सिन्धु विक्रम सिंह ने किसानों के साथ धरना देकर अपना जन्मदिन मनाया. और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर किसानों की फसल बीमा राशि का तुरंत भुगतान करने के मांग की. इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटी. थाना प्रभारी ने किसानों को जबरन हटाया.
सीएम शिवराज 'शकुनी मामा'
धरने के दौरान विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. शशांक भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शकुनी मामा बताते हुए किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस नेता सिंघु विक्रम सिंह ने कहा कि बीमा के नाम पर किसानों के साथ भाजपा सरकार ने छलावा किया है. राज्य की जनता इसे माफ नहीं करेगी. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
किसान फसल बीमा राशि के भुगतान की मांग
बता दें कि किसानों की फसल बीमा राशि का किसानों को भुगतान ना करके सरकार के निर्देश पर उसे बैंक के कर्ज में काटा जा रहा है. जिसका किसान सहित कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है. कांग्रेस ने किसानों के खाते पर लगे होल्ड को तत्काल हटाने की मांग की है. साथ ही किसानों के बीमे की राशि देने का आग्रह किया है. इन सब मांगों के साथ रविवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है.