विदिशा। जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने पहुंचे हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता उस वक्त भड़क गए, जब कलेक्टर पंकज जैन उनका ज्ञापन लेने नहीं आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. इसके बाद भी जब कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा, तो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन को कलेक्ट्रेट के गेट पर चस्पा कर दिया.
दरअसल, हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता प्रशासान से नवरात्रि में कुछ छूट देने की मांग कर रहे हैं. जिसमें बड़ी मूर्ति रखने और चल समारोह निकालने की अनुमति देने की मांग शामिल है. लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए बड़ी मूर्तियों पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. प्रशासन का कहना है कि केवल छोटी मूर्तियों की अनुमति दी जाएगी. वहीं हिन्दू उत्सव समिति के लोगों का कहना है बड़ी मूर्ति में शारीरिक दूरी सहित कोरोना बचाव के दूसरे नियमों का आसानी से पालन होगा, जबकि छोटी मूर्तियों में भीड़ अधिक बढ़ेगी.
इस पूरे मामले का कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने समर्थन करते हुए जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक कार्यक्रमों, रैली और शक्ति प्रदर्शन की अनुमति मिल सकती है तो धार्मिक आयोजनों में क्यों नहीं.