विदिशा। गत दिवस एमपी की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को विदिशा पहुंचे. जीत को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता ने जो विश्वास और प्यार दिया है, वह विश्वास न टूटे इसके लिए हमें काम करना है. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने भोपाल से हेलिकॉप्टर के जरिए विदिशा पहुंचे.
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है मेडिकल कॉलेज
सीएम ने कहा कि विदिशा में मेडिकल कॉलेज मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. बीच में हमारी सरकार न होने के चलते इसके कार्य में कुछ बाधाएं आई थीं, लेकिन अब कार्य में तेजी लायी जा रही है. दो माह के अंदर मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
पत्थरबाजों और हुड़दंगियों से होगी वसूली, MP सरकार ला रही नया कानून
यहां सीएम शिवराज कोरोना काल में दिवंगत हुए भाजपा परिवार के पार्टी सदस्यों के घर पहुंचे और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने बेसनगर के फॉर्म हाउस पर लक्ष्मी पूजन करेंगे. वह निम खिरिया के फार्म हाउस पर भी जाएंगे. यहां वह अपनी उन्नत किस्म की खेती का अवलोकन करेंगे. बता दें कि यहां पर सीएम का एक डेयरी फार्म है, जो प्रदेश में सुधा अमृत दुग्ध की सप्लाई करता है.