ETV Bharat / state

MP का धर्मांतरण वाला School! गृहमंत्री बोले- राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं की फॉरेन फंडिंग की होगी जांच (Religion Conversion in Vidisha School)

विदिशा के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (Religion Conversion in Vidisha School) में धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra on religion conversion issue) ने कहा कि सरकार इसकी जांच करवाएगी. इससे पहले भी एमपी में विदेशी फंडिंग पर जांच की जा रही है.

MP Home Minister Narottam Mishra on conversion in School
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का धर्मांतरण पर बयान
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:03 PM IST

भोपाल। स्कूल में धर्मांतरण (Religion Conversion in Vidisha School) करने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph's Convent School) पर पथराव कर दिया था. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra on religion conversion issue) ने कहा कि 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण को लेकर विदेशी फंडिंग के मामले में पहले ही जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि गंजबसौदा का मामला थोड़ा अलग है, लेकिन ऐसी संस्थाएं भी जांच के दायरे में रहेंगी.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

यह है पूरा मामला

दरअसल विदिशा के गंजबासौदा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंट जोसेफ स्कूल पर पथराव कर दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्कूल 8 बच्चों का धर्मांतरण करावा रहा था. कार्यकर्ताओं ने 1 दिन पहले मामले में प्रदर्शन करने की धमकी भी दी थी. संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को स्कूल पहुंचे और धर्मांतरण के विरोध में स्कूल पर पथराव कर दिया. इस मामले प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

कांग्रेस ने उठाए सवाल

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh on religion conversion) ने ट्वीट कर घटना का विरोध जताया. दिग्विजय ने लिखा है कि बच्चों की इम्तिहान चल रहे हैं और बजरंग दल के गुंडे सरेआम तोड़फोड़ कर रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. मोदी जी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गुंडागर्दी का क्या जवाब देंगे? डीजीपी साहब आपसे अब क्या उम्मीद करें?

  • बच्चों के इम्तिहान चल रहे और बजरंगदल के गुण्डे सरे आम तोड़ फोड़ कर रहे!!
    पुलिस मूक दर्शक!!

    मोदी जी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गुण्डागर्दी का क्या जवाब देंगे?

    डीजीपी साहब आप से अब क्या उम्मीद करें? #DGPMP#NSA #मामू_गेंग https://t.co/7lKTtU8y4m

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शैक्षणिक संस्थाओं की भी होगी जांच- गृहमंत्री

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि धर्मांतरण को लेकर मध्यप्रदेश में विदेशी फंडिंग के मामले में पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. धर्मांतरण के मामले में जो भी विदेशी फंडिंग आती है, एनजीओ इसका गलत उपयोग करते हैं. पीएफआई (Popular Front of India) जैसे संगठन भी इसका गलत उपयोग कर लेते हैं. इसकी हम जांच करा रहे हैं. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धर्मांतरण पर हंगामा ! विदिशा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में तोड़फोड़, 8 छात्रों के धर्म बदलने का आरोप

गंजबासौदा की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इसका प्रकार और स्वरूप अलग है, लेकिन जांच के दायरे में ऐसी जगह भी रहेंगी. इस मामले में चार लोगों पर कार्रवाई की गई है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसकी चिंता की जा रही है.

भोपाल। स्कूल में धर्मांतरण (Religion Conversion in Vidisha School) करने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph's Convent School) पर पथराव कर दिया था. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra on religion conversion issue) ने कहा कि 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण को लेकर विदेशी फंडिंग के मामले में पहले ही जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि गंजबसौदा का मामला थोड़ा अलग है, लेकिन ऐसी संस्थाएं भी जांच के दायरे में रहेंगी.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

यह है पूरा मामला

दरअसल विदिशा के गंजबासौदा में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सेंट जोसेफ स्कूल पर पथराव कर दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्कूल 8 बच्चों का धर्मांतरण करावा रहा था. कार्यकर्ताओं ने 1 दिन पहले मामले में प्रदर्शन करने की धमकी भी दी थी. संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को स्कूल पहुंचे और धर्मांतरण के विरोध में स्कूल पर पथराव कर दिया. इस मामले प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

कांग्रेस ने उठाए सवाल

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh on religion conversion) ने ट्वीट कर घटना का विरोध जताया. दिग्विजय ने लिखा है कि बच्चों की इम्तिहान चल रहे हैं और बजरंग दल के गुंडे सरेआम तोड़फोड़ कर रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. मोदी जी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गुंडागर्दी का क्या जवाब देंगे? डीजीपी साहब आपसे अब क्या उम्मीद करें?

  • बच्चों के इम्तिहान चल रहे और बजरंगदल के गुण्डे सरे आम तोड़ फोड़ कर रहे!!
    पुलिस मूक दर्शक!!

    मोदी जी आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस गुण्डागर्दी का क्या जवाब देंगे?

    डीजीपी साहब आप से अब क्या उम्मीद करें? #DGPMP#NSA #मामू_गेंग https://t.co/7lKTtU8y4m

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शैक्षणिक संस्थाओं की भी होगी जांच- गृहमंत्री

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि धर्मांतरण को लेकर मध्यप्रदेश में विदेशी फंडिंग के मामले में पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. धर्मांतरण के मामले में जो भी विदेशी फंडिंग आती है, एनजीओ इसका गलत उपयोग करते हैं. पीएफआई (Popular Front of India) जैसे संगठन भी इसका गलत उपयोग कर लेते हैं. इसकी हम जांच करा रहे हैं. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धर्मांतरण पर हंगामा ! विदिशा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में तोड़फोड़, 8 छात्रों के धर्म बदलने का आरोप

गंजबासौदा की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इसका प्रकार और स्वरूप अलग है, लेकिन जांच के दायरे में ऐसी जगह भी रहेंगी. इस मामले में चार लोगों पर कार्रवाई की गई है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसकी चिंता की जा रही है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.