विदिशा। सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के कार्यक्रम में हंगामा करने पर विधायक उमाकांत शर्मा सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. दरअसल 25 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुर्सी को लेकर विवाद हुआ था, जहां विधायक सहित दूसरे लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी.
क्या है मामला-
⦁ सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के कार्यक्रम में विधायक उमाकांत शर्मा सहित अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप.
⦁ जिला प्रशासन और कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री हर्ष यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए गए थे.
⦁ 25 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुर्सी को लेकर हुआ था विवाद.
⦁ जनपद सीईओ की शिकायत पर विधायक उमाकांत शर्मा सहित 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज.
⦁ कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसडीएम को भी हटाया गया.