ETV Bharat / state

सरकारी सामान से नेताजी बनवा रहे थे अपना मकान, जमकर हुआ हंगामा - विदिशा

विदिशा शहर के वार्ड क्रमांक 33 में सरकारी मटेरियल से निजी भवन बनाया जा रहा है. वार्ड वासियों ने वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पर आरोप लगाया वहीं पार्षद ने इसकी जानकारी न होने की बात कही है.

सरकारी मटेरियल से हो रहा निजी भवन
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 8:43 PM IST

विदिशा। शहर के वार्ड क्रमांक 31 के पार्षदपति पर वार्ड क्रमांक 33 में सरकारी मटेरियल से निजी भवन बनाने के आरोप है. वार्ड वासियों ने निजी भवन पर हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं हंगामा बढ़ता देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद मौके पर पहुंची और काम रुकवाया. इस दोनों पार्षदों के बीच फोन पर तीखी नोक झोंक भी हुई.

सरकारी मटेरियल से हो रहा निजी भवन

ये है पूरा मामला
⦁ वार्ड क्रमांक 33 में एक निजी स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है.
⦁ स्कूल का निर्माण जिस जगह पर हो रही है, वो वार्ड क्रमांक 31 के पार्षदपति पंकज विश्वकर्मा की निजी जगह बताई जा रही है.
⦁ वार्डवासियों ने निजी भवन का निर्माण सरकारी मटेरियल से करने का आरोप लगाया है.
⦁ वार्डवासियों का कहना है कि शहर भर में सीवेज लाइन का निर्माण किया जा रहा है. उसमें जो मटेरियल आ रहा है उससे निजी भवन बनवाया जा रहा है.
⦁ वार्ड में हंगामा देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद अरुणा मांझी मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया.
⦁ मांझी का कहना है कि उन्हें इस निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. यह काम उनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है.

विदिशा। शहर के वार्ड क्रमांक 31 के पार्षदपति पर वार्ड क्रमांक 33 में सरकारी मटेरियल से निजी भवन बनाने के आरोप है. वार्ड वासियों ने निजी भवन पर हो रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं हंगामा बढ़ता देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद मौके पर पहुंची और काम रुकवाया. इस दोनों पार्षदों के बीच फोन पर तीखी नोक झोंक भी हुई.

सरकारी मटेरियल से हो रहा निजी भवन

ये है पूरा मामला
⦁ वार्ड क्रमांक 33 में एक निजी स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है.
⦁ स्कूल का निर्माण जिस जगह पर हो रही है, वो वार्ड क्रमांक 31 के पार्षदपति पंकज विश्वकर्मा की निजी जगह बताई जा रही है.
⦁ वार्डवासियों ने निजी भवन का निर्माण सरकारी मटेरियल से करने का आरोप लगाया है.
⦁ वार्डवासियों का कहना है कि शहर भर में सीवेज लाइन का निर्माण किया जा रहा है. उसमें जो मटेरियल आ रहा है उससे निजी भवन बनवाया जा रहा है.
⦁ वार्ड में हंगामा देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद अरुणा मांझी मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया.
⦁ मांझी का कहना है कि उन्हें इस निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. यह काम उनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है.

Intro:विदिशा वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद पर सरकारी मटेरियल से निजी भबन बनाने के आरोप लगे यह आरोप वार्ड बासियों ने लगाए वार्ड बासियों ने निजी भबन पर हो रहे निर्माण कार्यो पर रोक लगाने की मांग की हंगामा बढ़ता देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद ने पहुंचकर कार्य रुकवाया दोनों पार्षदों के बीच फोन पर नोक झोंक देखने मिली ।


Body:वार्ड 33 में एक निजी स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है यह स्कूल पार्षद पति के द्वारा बनवाया जा रहा है वार्ड के वाशिंदों ने आरोप लगाते हुए कहा निजी भबन का निर्माण सरकारी मटेरियल से किया जा रहा है शहर भर में सीवेज लाइन का निर्माण किया जा रहा है उसमें जो मटेरियल आ रहा है उससे निजी भबन बनवाया जा रहा है ।
बाइट नरेंद्र राजपूत स्थानीय रहवासी



Conclusion:वार्ड में हंगामा देख वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद अरुणा मांझी ने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य को रुकवाया मांझी ने बताया मुझे बदनाम किया जा रहा है यह कार्य मेरे द्वारा कराया जा रहा है मुझे तो पता भी नही यह निर्माण कार्य वार्ड 31 के पार्षद के द्वारा किया जा रहा है जो भी होगी कार्यवाही की जाएगी
बाइट अरुणा मांझी वार्ड 33 पार्षद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.