विदिशा। बीजेपी भले ही अपनी एकजुता और एकता के गुणगान करे, लेकिन शहर में हुए पंडित दीनदयाल जयंती समारोह में साफ तौर पर गुटबाजी देखी गई. दीनदयाल की जयंती पर बीजेपी के अलग-अलग गुटों ने अलग-अलग समय पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर सिद्धांत, संस्कार और सुचिता के भाषण दिए.
दीनदयाल की जयंती पर पहले माल्यार्पण करने आए बीजेपी के पूर्व जिला मोर्चा अध्यक्ष और दो बार पार्टी के जिला महामंत्री रहे मनोज कटारे का कहना था कि उन्हें कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी गई. इसलिए उन्होंने खुद ही कार्यक्रम करने का निर्णय लिया और पार्टी द्वारा दिए गए समय 9:00 बजे की वजह से सुबह 8:15 बजे दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समर्पण दिवस मनाया.
वहीं, अन्य बीजेपी नेताओं से जब इस विषय में पूछा गया तो सवाल से बचते नजर आये और पार्टी की एकता का गुनगान कर वहां से चलते बने. वहीं, बीजेपी जिला मंत्री अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि हो सकता है कि सूचना देने में कोई भूल हुई हो, लेकिन बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.