विदिशा। शहर के पूर्व विधायक गुरुचरण सिंह की जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए और रक्त दान शिविर का भी आयोजन कि/या, कार्यक्रम में बीजेपी नेता सूर्य प्रकाश मीणा भी शामिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज जिला अस्पताल में पहुंचकर गरीबों को फल बांटे, जबकि कई लोगों ने गुरुचरण सिंह की याद में रक्त दान भी किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक के परिजन भी मौजूद रहे.
बीजेपी नेता प्रकाश मीणा ने कहा कि गुरुचरण सिंह विदिशा विधानसभा क्षेत्र के जननेता थे. राजनेता के साथ वे एक समाजसेवी भी थे. गुरुचरण सिंह ने रिकॉर्ड बहुमत से विदिशा से जीत भी दर्ज की थी, आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा हैं.