ETV Bharat / state

PM मोदी को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस MLA ने लिया U-टर्न, बोले- फिसल गई थी जुबान, VIDEO में देखें क्या कहा था..

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 1:34 PM IST

PM मोदी को अपशब्द कहने वाले विदिशा कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी, कोई जानबूझकर थोड़ी ना कहता है. फिलहाल मामले से नाराज भाजपाइयों ने विधायक का पुतला फूंकते हुए एफआईआर की मांग की है.

Congress MLA abused Modi
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने मोदी को कहे अपशब्द
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने मोदी को कहे अपशब्द

विदिशा। शहर के माधवगंज पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विदिशा कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का पुतला फूंका, उन पर 1 दिन पहले एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के नाम के साथ अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप लगाए गए कि उस डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य मातृशक्ति की मौजूदगी में राष्ट्रीय चैनल पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.

फिसल गई थी जुबान: मोदी को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस विधायक का कहना है कि "मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. मैं समझता हूं कि गलती हो गई हो तो माफी मांगने में क्या दिक्कत है, मेरी जुबान फिसली है, कोई जानबूझकर थोड़ी ना कहा है. अगर फिर भी मेरे साथियों में से किसी को कोई बात का बुरा लगा है, तो मैं उनसे भी मैं खेद व्यक्त करता हूं."

विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग

मदहोश हुए विदिशा विधायक: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन का कहना है कि "विधायक बनने के बाद शशांक भार्गव मदहोश हो गए हैं. इस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने पहली बार नहीं की है, इसके पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा कांग्रेस के शशांक भार्गव अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं."

Also Read:

विधायक के खिलाफ हो एफआईआर: माधवगंज पर पुतला फूंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि "वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है, उसमें की गई शिकायत सही पाई गई तो विधायक पर एफआईआर की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी."

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने मोदी को कहे अपशब्द

विदिशा। शहर के माधवगंज पर भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विदिशा कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का पुतला फूंका, उन पर 1 दिन पहले एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के नाम के साथ अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया गया है. यह भी आरोप लगाए गए कि उस डिबेट के दौरान भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य मातृशक्ति की मौजूदगी में राष्ट्रीय चैनल पर उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.

फिसल गई थी जुबान: मोदी को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस विधायक का कहना है कि "मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. मैं समझता हूं कि गलती हो गई हो तो माफी मांगने में क्या दिक्कत है, मेरी जुबान फिसली है, कोई जानबूझकर थोड़ी ना कहा है. अगर फिर भी मेरे साथियों में से किसी को कोई बात का बुरा लगा है, तो मैं उनसे भी मैं खेद व्यक्त करता हूं."

विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग

मदहोश हुए विदिशा विधायक: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन का कहना है कि "विधायक बनने के बाद शशांक भार्गव मदहोश हो गए हैं. इस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने पहली बार नहीं की है, इसके पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा कांग्रेस के शशांक भार्गव अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं."

Also Read:

विधायक के खिलाफ हो एफआईआर: माधवगंज पर पुतला फूंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए विधायक शशांक भार्गव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि "वीडियो क्लिप की जांच की जा रही है, उसमें की गई शिकायत सही पाई गई तो विधायक पर एफआईआर की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Jul 3, 2023, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.