ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते कलाकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

लॉकडाउन का असर अब कलाकारों पर भी देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने से उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है, जिसके लिए विदिशा के कलाकारों ने मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद मांगी है.

Artists submitted memorandum
कलाकारों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 20, 2020, 2:47 PM IST

विदिशा। लॉकडाउन के चलते अब जिले भर के कई कलाकारों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. हर क्षेत्र के अलग-अलग कलाकारों को अपना घर चलाने में मुश्किल हो रही है. तीन माह से एक भी कार्यक्रम नहीं होने से कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर संकट आ पहुंचा है. अब कलाकार सरकार से आर्थिक मदद मांगने की गुहार लगा रहे हैं. कलाकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

यह कलाकार अन्य क्षेत्रों में अपनी कलाओं से योगदान देते रहते हैं. कोई गायक है, तो कोई तबला वादक है. कलाकार अपनी प्रस्तुति समय-समय पर सरकारों को भी देते आए हैं. कार्यक्रम में अपनी कला से दर्शकों को आकर्षित किया जाता है, लेकिन इसके लिए इन्हें छोटी-मोटी रकम ही मिलती है, जिससे वह घर का भरण पोषण करते हैं.

ऐसे ही सैंकडों कलाकार जिलेभर में मौजूद है, जिन्हें लॉकडाउन के चलते अब कहीं भी काम नहीं मिल रहा है. अब सिर्फ इन कलाकारों को सरकार से आर्थिक मदद की आस है. संगीतकार दीप चंद्र ने बताया कि जिले भर के कलाकारों ने एकत्रित होकर सरकार से मांग की है कि सरकार कई लोगों की आर्थिक मदद कर रहा है, लेकिन हम कलाकारों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ज्ञापन सौंप कर सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे है.

विदिशा। लॉकडाउन के चलते अब जिले भर के कई कलाकारों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. हर क्षेत्र के अलग-अलग कलाकारों को अपना घर चलाने में मुश्किल हो रही है. तीन माह से एक भी कार्यक्रम नहीं होने से कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर संकट आ पहुंचा है. अब कलाकार सरकार से आर्थिक मदद मांगने की गुहार लगा रहे हैं. कलाकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

यह कलाकार अन्य क्षेत्रों में अपनी कलाओं से योगदान देते रहते हैं. कोई गायक है, तो कोई तबला वादक है. कलाकार अपनी प्रस्तुति समय-समय पर सरकारों को भी देते आए हैं. कार्यक्रम में अपनी कला से दर्शकों को आकर्षित किया जाता है, लेकिन इसके लिए इन्हें छोटी-मोटी रकम ही मिलती है, जिससे वह घर का भरण पोषण करते हैं.

ऐसे ही सैंकडों कलाकार जिलेभर में मौजूद है, जिन्हें लॉकडाउन के चलते अब कहीं भी काम नहीं मिल रहा है. अब सिर्फ इन कलाकारों को सरकार से आर्थिक मदद की आस है. संगीतकार दीप चंद्र ने बताया कि जिले भर के कलाकारों ने एकत्रित होकर सरकार से मांग की है कि सरकार कई लोगों की आर्थिक मदद कर रहा है, लेकिन हम कलाकारों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ज्ञापन सौंप कर सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.