विदिशा। जिले के सिरोंज में एक बैठक के दौरान बीजेपी से परेशान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. इस बैठक में मानव अधिकार संरक्षण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बोध शामिल थे और मानव अधिकार संरक्षण परिषद जो की एक कांग्रेस समर्थन संगठन है, जिसमें बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की है, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बोध ने उनका सम्मान भी किया गया.
वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई सालों से बीजेपी में काम करने के दौरान भी हमारे काम नहीं होते और बीजेपी के नेता ही हमें गुमराह कर हमारे काम रूकवा देते हैं. जिसकी वजह से हमें मजबूरन कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करना पड़ रही है और हम वादा करते हैं कि हम हमेशा कांग्रेस के लिए खड़े रहेंगे.