विदिशा। जिले की कुरवाई विधानसभा में संबल योजना (sambal yojana) के तहत गरीबों को मध्य प्रदेश सरकार से मिलने वाली राहत राशि में दलाली का मामला सामने आया है. संबल योजना के तहत विधवाओं को मिलने वाली 4 लाख रुपए की राशि में कई लाभार्थियों के साथ दलाली हुई है. कुरवाई विधानसभा में बीजेपी से हरि सिंह विधायक हैं और इस मामले में सत्ताधारी दल से जुड़े बीजपी के कई नेताओं का नाम सामने आ रहे हैं.
- शिकायतकर्ता ने विधायक को लिखा पत्र
इस मामले में बीजेपी विधायक को पत्र लिखकर एक लाभार्थी ने कई लोगों के नाम उजागर किए हैं. शिकायतकर्ता ने अपने पत्र में लिखा कि मेरी 4 लाख की राशि दिलवाने के एवज में मुझसे संबंधित व्यक्तियों ने जिनका पत्र में नाम है,उन्होंने जबरन मेरे घर आकर 1 लाख 40 हजार की राशि मेरे खाते से निकवा ली. शिकायत मिलने के बाद इस मामले में बीजेपी विधायक ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री की योजना के बदनाम नहीं होने देंगे. इस दलाली में जो कोई भी शामिल होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
LIVE UPDATE: मंत्री की दो टूक- हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें जूनियर डॉक्टर
- 112 लोग ले रहे क्षेत्र में योजना का लाभ
कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 112 लोगों को संबल योजना के तहत लाभ दिया गया है, लेकिन इसमें सत्तापक्ष से जुड़े लोगों पर दलाली के आरोप लग रहे हैं. जिसके बचाव में बीजेपी विधायक सामने आए हैं. हालांकि बीजेपी विधायक ने कहा है कि वह मामले में सच्चाई सामने लेकर आएंगे. जिन लोगों को पैसा योजना के तहत आया है उनके एक-एक घर जाकर वह इसकी जानकारी लेंगे कि उन्हें किसको कितना पैसा दिया गया है.