ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बिक रहा मिलावटी डीजल, ग्राहक ने किया हंगामा

अगर आप भी विदिशा जिले के पेट्रोल पंपों से डीजल ले रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस वक्त पलोह स्थिति इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर मिलावटी डीजल मिल रहा है.

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बिक रहा मिलावटी डीजल
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 4:47 PM IST

विदिशा। जिले के एक पेट्रोल पंप पर मिलवाट खोरी का मामला सामने आया है. जहां एक वाहन चालक को एक हजार रुपये का मिलावटी डीजल दे दिया गया. इस बात की जानकारी वाहन चालक को तब लगी, जब पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर जाकर उसका वाहन रुक गया. मामला पलोह स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है.

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बिक रहा मिलावटी डीजल,

घटना के बाद वाहन चालक लौटकर पेट्रोल पंप पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद जब डीजल का टैंक खुलवाया गया, तो उसमें पानी भरा दिख रहा था. टैंक में पानी देखकर पेट्रोल पंप प्रबंधन के अधिकारी इधर-उधर देखने लगे. इसके बाद प्रबंधन ने गलती को स्वीकार किया.

पेट्रोल पंप के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि देर रात हुई बारिश की वजह से टैंक में पानी भर गया है. वाहन में डीजल डालते वक्त कर्मचारी से गलती हुई है.

विदिशा। जिले के एक पेट्रोल पंप पर मिलवाट खोरी का मामला सामने आया है. जहां एक वाहन चालक को एक हजार रुपये का मिलावटी डीजल दे दिया गया. इस बात की जानकारी वाहन चालक को तब लगी, जब पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर जाकर उसका वाहन रुक गया. मामला पलोह स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है.

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बिक रहा मिलावटी डीजल,

घटना के बाद वाहन चालक लौटकर पेट्रोल पंप पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद जब डीजल का टैंक खुलवाया गया, तो उसमें पानी भरा दिख रहा था. टैंक में पानी देखकर पेट्रोल पंप प्रबंधन के अधिकारी इधर-उधर देखने लगे. इसके बाद प्रबंधन ने गलती को स्वीकार किया.

पेट्रोल पंप के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि देर रात हुई बारिश की वजह से टैंक में पानी भर गया है. वाहन में डीजल डालते वक्त कर्मचारी से गलती हुई है.

Intro:मध्य प्रदेश सरकार भले ही मिलाबट खोरी के खिलाफ लाग दाबे करे पर जमीन पर मिलाबट खोरी बंद होने का नाम ही नही ले रही ऐंसा ही मामला प्रदेश के विदिशा में देखने मिला जहां किसी दुकान नही बल्कि पेट्रोल पंप पर डीज़ल में मिलाबट का मामला सामने आया ग्राहक के हंगमा करने के बाद टैंक खुलवाकर चेक कराया गया तो उसमें डीजल की जगह पानी भरा मिला ये देखकर पेट्रोल प्रबंधक आहें बाहें झांकते नज़र आये Body:गाड़ी चालक के मुताबिक उसने विदिशा के पलोह पेट्रोल पंप से गाड़ी में डीजल डलवाया गाड़ी चंद किलोमीटर चलने के बाद बंद हो गई मेकेनिक को बुलाकर चेक करवाया तो पता चला गाड़ी में डीजल की जगह पानी भरा गया है गाड़ी चालक के हंगामे के बाद पम्प का टैंक खोलकर देखा तो तमात खड़े लोग के होशफकता राह गए टैंक में डीजल की जगह पानी भरा हुया था पम्प पर लगातार गाड़ियों में पानी भरा जा रहा था Conclusion:पेट्रोल प्रबंधक ने सफाई देते हुए माना डीजल टैंक में डीजल की जगह पानी भर गया इसका कारण बारिश है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.