विदिशा। जिले के एक पेट्रोल पंप पर मिलवाट खोरी का मामला सामने आया है. जहां एक वाहन चालक को एक हजार रुपये का मिलावटी डीजल दे दिया गया. इस बात की जानकारी वाहन चालक को तब लगी, जब पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर जाकर उसका वाहन रुक गया. मामला पलोह स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है.
घटना के बाद वाहन चालक लौटकर पेट्रोल पंप पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद जब डीजल का टैंक खुलवाया गया, तो उसमें पानी भरा दिख रहा था. टैंक में पानी देखकर पेट्रोल पंप प्रबंधन के अधिकारी इधर-उधर देखने लगे. इसके बाद प्रबंधन ने गलती को स्वीकार किया.
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि देर रात हुई बारिश की वजह से टैंक में पानी भर गया है. वाहन में डीजल डालते वक्त कर्मचारी से गलती हुई है.