ETV Bharat / state

विदिशा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने , गंजबासौदा में पहला मामला - gunjbasoda

कोरोना वायरस के चलते गंजबासौदा में कर्फ्यू लग गया हैं. सिर्फ दूध और चिन्हित मेडिकल दुकान ही खुली रहेंगी. नगर में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने ये फैसला लिया हैं.

administration imposes curfew in ganjbasoda of vidisha post first corona positive case
गंजबासौदा में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:21 PM IST

विदिशा। जिले में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है. यह मरीज गंजबासौदा का रहने वाला है. उसकी उम्र 8 साल है. ये मरीज भी जमातियों के संपर्क में आया था.

administration imposes curfew in ganjbasoda of vidisha post first corona positive case
गंजबासौदा में लगा कर्फ्यू

दिल्ली से आए जमाती भी इसी के घर पर में ही रुके थे, जिसके बाद वो सिरोंज गए थे. सिरोंज में पहले ही असम का एक जमाती पॉजिटिव निकल चुका है. कलेक्टर ने आगामी आदेश तक नगरीय क्षेत्र में कर्फ्यू का आदेश दिया हैं. सिर्फ दूध और चिन्हित मेडिकल दुकान ही खुली रहेगी.

विदिशा। जिले में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है. यह मरीज गंजबासौदा का रहने वाला है. उसकी उम्र 8 साल है. ये मरीज भी जमातियों के संपर्क में आया था.

administration imposes curfew in ganjbasoda of vidisha post first corona positive case
गंजबासौदा में लगा कर्फ्यू

दिल्ली से आए जमाती भी इसी के घर पर में ही रुके थे, जिसके बाद वो सिरोंज गए थे. सिरोंज में पहले ही असम का एक जमाती पॉजिटिव निकल चुका है. कलेक्टर ने आगामी आदेश तक नगरीय क्षेत्र में कर्फ्यू का आदेश दिया हैं. सिर्फ दूध और चिन्हित मेडिकल दुकान ही खुली रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.