विदिशा। जिले में अतिक्रमण को लेकर हुए हत्याकांड के बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से किये गए अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों द्वारा वन विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. इसी अतिक्रमण की वजह से मुरवास में आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता और दलित सरपंच पति संत रामपाल की हत्या कर दी गई थी.
रामबाई का सुसाइड स्टंट, बोलीं लाश लेने आ जाना
पुलिस प्रशासन राजस्व और वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यदि पहले ही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई होती तो हत्या की वारदात नहीं होती.