विदिशा। अंशुल शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए है. पुलिस ने इसका खुलासा किया है.
पुलिस के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवकों और मृतक युवक के बीच ढावे पर खाना खाते वक्त विवाद हुआ था. विवाद के बाद हुई मारपीट में मृतक के दोस्त को चोट आ गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए मृतक अंशुल अस्पताल लेकर पहुंचा था. इसी दौरान जब मृतक अंशुल अस्पताल के बाहर दवाई ले रहा था, आरोपी छोटू बघेल अपने 3 दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और अंशुल के सीने में गोली दाग दी. गोली लगने से अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई थी. यही नहीं आरोपियों ने उसके 2 दोस्तों पर चाकू से हमला भी किया था, जिससे वे गम्भीर घायल हो गए थे.
मर्डर की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की थी. खास बात तो ये है कि पहले पुलिस हत्याकांड के 3 आरोपी बता रही थी. वहीं घटना के 48 घंटे बाद आरोपियों की संख्या 5 बता रही है और 2 आरोपियों को फरार बता रही है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 4 आरोपी ही दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.