ETV Bharat / state

अंशुल हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

विदिशा में हुए अंशुल शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : May 7, 2019, 3:26 PM IST

विदिशा। अंशुल शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए है. पुलिस ने इसका खुलासा किया है.

सीसीटीवी फुटेज


पुलिस के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवकों और मृतक युवक के बीच ढावे पर खाना खाते वक्त विवाद हुआ था. विवाद के बाद हुई मारपीट में मृतक के दोस्त को चोट आ गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए मृतक अंशुल अस्पताल लेकर पहुंचा था. इसी दौरान जब मृतक अंशुल अस्पताल के बाहर दवाई ले रहा था, आरोपी छोटू बघेल अपने 3 दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और अंशुल के सीने में गोली दाग दी. गोली लगने से अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई थी. यही नहीं आरोपियों ने उसके 2 दोस्तों पर चाकू से हमला भी किया था, जिससे वे गम्भीर घायल हो गए थे.


मर्डर की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की थी. खास बात तो ये है कि पहले पुलिस हत्याकांड के 3 आरोपी बता रही थी. वहीं घटना के 48 घंटे बाद आरोपियों की संख्या 5 बता रही है और 2 आरोपियों को फरार बता रही है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 4 आरोपी ही दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

विदिशा। अंशुल शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए है. पुलिस ने इसका खुलासा किया है.

सीसीटीवी फुटेज


पुलिस के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने वाले युवकों और मृतक युवक के बीच ढावे पर खाना खाते वक्त विवाद हुआ था. विवाद के बाद हुई मारपीट में मृतक के दोस्त को चोट आ गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए मृतक अंशुल अस्पताल लेकर पहुंचा था. इसी दौरान जब मृतक अंशुल अस्पताल के बाहर दवाई ले रहा था, आरोपी छोटू बघेल अपने 3 दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और अंशुल के सीने में गोली दाग दी. गोली लगने से अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई थी. यही नहीं आरोपियों ने उसके 2 दोस्तों पर चाकू से हमला भी किया था, जिससे वे गम्भीर घायल हो गए थे.


मर्डर की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की थी. खास बात तो ये है कि पहले पुलिस हत्याकांड के 3 आरोपी बता रही थी. वहीं घटना के 48 घंटे बाद आरोपियों की संख्या 5 बता रही है और 2 आरोपियों को फरार बता रही है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 4 आरोपी ही दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:अंशुल शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार। 2 आरोपी 48 घंटे बाद भी फरार , पुलिस की तलाश जारी घटना मैं उपयोग किए गए हथियार भी किए जब्त। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।Body: शनिवार की रात को करीब 11 बजे गोली की आबाज से शहर गूंज उठा। शहर के बीचों बीच गोलीकांड से हर कोई सहम हुआ था । क्यों कि इस गोली कांड में 24 वर्षीय अंशुल शर्मा की मौत हो गई थी।
घटना पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई जिससे अंदाजा लगया जा सकता है कि नगर में आरोपियो के होशले कितने बुलंद है।

गोलीकांड में हुई युवक की मौत से सारे शहर में भय का माहौल है। गोलीकांड को अंजाम देने वाले युवकों ओर मृतक युवक के बीच ढावे पर खाना खाते समय लड़ाई हो गई थी जिस से मृतक के दोस्त को चोट आ गई थी उसी चोट का इलाज कराने के लिए मृतक अंशुल अपने दोस्त को अस्पताल लेकर पहुंचा । अस्पताल के बाहर जब अंशुल अपने दोस्त के लिए दवाई ले रहा था उसी समय गोली मारने वाला आरोपी छोटू बघेल अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ वहाँ आ गया और अंशुल के सीने में गोली दाग दी जिससे अंशुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । साथ ही उसके 2 दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर घायल हो गए । Conclusion:पुलिस की कार्यप्रणाली पर कहीं न कही खुद ही सवालियां निशान लगा रही है। जहाँ पूर्व मैं पुलिस 3 आरोपी बता रही थी वहीं घटना के 48 घँटे बाद आरोपियों की संख्या 5 बता कर 2 आरोपी फरार बताए जा रहे है । लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मैं साफ नजर आ रहा है कि 4 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया अब सवाल यह उठता है कि पुलिस किस एक बेगुनाह को फंसा रही है या जान बूझ कर एक नाम और बड़ा कर केस को ओर कमजोर करने की कोशिश कर रही है ।

वाइट- एसडीओपी जीपी अग्रवाल ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.