ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: प्रचार अभियान के दौरान दिखे हैलोवीन के रंग, दिए बड़े बयान

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हर साल हैलोवीन डे के बीच में पड़ता है.

HALLOWEEN IN US PRESIDENTIAL POLL
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दोनों कैंडीडेट पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दोनों लोग अपने-अपने दम भर रहे हैं. इन सबके बीच एक खास बात नजर आई. जो देखने लायक रही. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हैलोवीन के रंग भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, ये फेस्टीवल वोटरों को डराने के लिए कतई नहीं हैं.

सर्वे के मुताबिक चुनावी माहौल में कुछ लोगों के लिए डेमोक्रैट उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं. वहीं, दूसरे लोग रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में भी ऐसा ही सोचते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जब इस बारे में लोगों से बातचीत की तो तमाम बातें सामने आईं.

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 (PTI)

एक वोटर ने कहा कि मैं किसी खास शख्स के चुने जाने को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. मुझे लगता है कि उन्हें जिताकर हम उन्हें काफी ताकत दे देते हैं, लेकिन यही इकलौती वजह है, जिसे लेकर मैं चिंतित हूं. मुझे यकीन है कि सही शख्स ही चुना जाएगा.

वहीं, अमांडा के एक हैलोवीन वोटर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ट्रंप को सत्ता में देख कर डर लगता है. उन्होंने कहा कि इसकी कई वजहें हैं. मुझे लगता है कि वो नहीं समझ पाता कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं. वो बुद्धिमान नहीं है. उसकी सारी बात मुझे डराती है. ये हैलोवीन के बारे में सबसे डरावनी चीज है.

बता दें, हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला हैलोवीन डे हमेशा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच पड़ता है. ये मौका रिपब्लिकन और डेमोक्रैट- दोनों ही उम्मीदवारों के लिए राजनैतिक संदेश देने वाला होता है. चुनाव नवंबर के पहले सोमवार के बाद वाले मंगलवार को होते हैं. इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार, पांच नवंबर को चुनाव है.

पढ़ें: अमेरिका चुनाव: ट्रंप ने हैरिस की आर्थिक नीतियों को बेकार बताया, कहा चुनाव जीतने पर करेंगे आर्थिक चमत्कार

न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दोनों कैंडीडेट पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दोनों लोग अपने-अपने दम भर रहे हैं. इन सबके बीच एक खास बात नजर आई. जो देखने लायक रही. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हैलोवीन के रंग भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, ये फेस्टीवल वोटरों को डराने के लिए कतई नहीं हैं.

सर्वे के मुताबिक चुनावी माहौल में कुछ लोगों के लिए डेमोक्रैट उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं. वहीं, दूसरे लोग रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में भी ऐसा ही सोचते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जब इस बारे में लोगों से बातचीत की तो तमाम बातें सामने आईं.

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 (PTI)

एक वोटर ने कहा कि मैं किसी खास शख्स के चुने जाने को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. मुझे लगता है कि उन्हें जिताकर हम उन्हें काफी ताकत दे देते हैं, लेकिन यही इकलौती वजह है, जिसे लेकर मैं चिंतित हूं. मुझे यकीन है कि सही शख्स ही चुना जाएगा.

वहीं, अमांडा के एक हैलोवीन वोटर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे ट्रंप को सत्ता में देख कर डर लगता है. उन्होंने कहा कि इसकी कई वजहें हैं. मुझे लगता है कि वो नहीं समझ पाता कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं. वो बुद्धिमान नहीं है. उसकी सारी बात मुझे डराती है. ये हैलोवीन के बारे में सबसे डरावनी चीज है.

बता दें, हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला हैलोवीन डे हमेशा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच पड़ता है. ये मौका रिपब्लिकन और डेमोक्रैट- दोनों ही उम्मीदवारों के लिए राजनैतिक संदेश देने वाला होता है. चुनाव नवंबर के पहले सोमवार के बाद वाले मंगलवार को होते हैं. इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार, पांच नवंबर को चुनाव है.

पढ़ें: अमेरिका चुनाव: ट्रंप ने हैरिस की आर्थिक नीतियों को बेकार बताया, कहा चुनाव जीतने पर करेंगे आर्थिक चमत्कार

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.