विदिशा। त्योंदा में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री हर्ष यादव ने कमलनाथ सरकार की खूब तारीफ की, लेकिन पूर्व की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने की बात की जाती थी, लेकिन पहले की सरकार ने इसे बीमारू प्रदेश बना दिया.
जिला प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो भी वचन दिए थे, उनमें से करीब 90 प्रतिशत पर काम किया जा चुका है. छिंदवाड़ा के विकास की तर्ज पर मध्यप्रदेश का विकास हो, इसके लिए वे नए कदम उठा रहे हैं. हर्ष यादव ने कहा कि राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है कि समय सीमा में आमजनों के काम हो जाएं. वहीं मंत्री जी ने विधानसभा पटल पर रखी गई नीति आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार ने कई निर्णय लिए हैं.
''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जिले में ग्रामीणों को शासन की जनकल्याण योजनाओं की जानकारी मौके पर मिलनी चाहिए, ताकि ग्रामीण गांव में योजनाओं से लाभान्वित होकर सामग्री प्राप्त कर सकें. इसी उद्देश्य को लेकर सभी जिलाधिकारी सीधे गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनसे योजनाओं से मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव से बखूबी अवगत हो रहे हैं.