ETV Bharat / state

विदिशा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ा, मामले की जांच शुरू

विदिशा रेलवे स्टेशन पर मालगोदान प्लेटफॉर्म पर गेहूं लोडिंग के लिए आई मालगाड़ी का एक खाली डिब्बा अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. हालांकि डिब्बा चढ़ने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. भोपाल से रेल विभाग का एक दल विदिशा के लिए रवाना हुआ है. जो मामले की जांच करेगा.

author img

By

Published : May 24, 2020, 6:40 PM IST

Vidisha railway station
विदिशा रेलवे स्टेशन

विदिशा। विदिशा रेलवे स्टेशन पर मालगोदान प्लेटफार्म पर गेहूं लोडिंग के लिए आई मालगाड़ी का एक खाली डिब्बा अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ने से लोग हैरान रह गए, आसपास के कर्मचारी समझ ही नही पाए आखिर यह डिब्बा चढ़ा कैसे.

Team leaves from Bhopal for investigation in case of goods train boarding platform
मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के मामले में जांच के लिए भोपाल से टीम रवाना

हालांकि डिब्बा चढ़ने से कोई नुकसान नहीं हुआ पर अब रेलवे प्रशासन के लिए यह जांच का विषय हो गया है कि मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक प्लेटफार्म पर कैसे चढ़ा. मालगाड़ी द्वारा गेहूं विदिशा लाया गया. हालांकि इसके लिए एक अलग प्लेटफॉर्म बना है.

मालगाड़ी के डिब्बे को इंजन से अलग किया, डिब्बा पटरी पर खड़ा हुआ था. यह डिब्बा कैसे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया, रेलवे से एक दल भोपाल से इसकी जांच करके बताएगा. हालांकि विदिशा के प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की जनहानि नही हुई.

Freight train boarded the platform on the wagon platform of Vidisha railway station
विदिशा रेलवे स्टेशन के मालगोदान प्लेटफार्म पर मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ा

लेकिन अगर डिब्बे के आसपास कोई मजदूर काम कर रहे होते या यह डिब्बा मेन लाइन पर अचानक आ जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. विदिशा रेलवे प्रशासन इस पूरे मामले में बचता नजर आया. अब भोपाल से एक दल विदिशा के लिए रवाना हुआ है. जो मामले की जांच करेगा.

विदिशा। विदिशा रेलवे स्टेशन पर मालगोदान प्लेटफार्म पर गेहूं लोडिंग के लिए आई मालगाड़ी का एक खाली डिब्बा अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ने से लोग हैरान रह गए, आसपास के कर्मचारी समझ ही नही पाए आखिर यह डिब्बा चढ़ा कैसे.

Team leaves from Bhopal for investigation in case of goods train boarding platform
मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के मामले में जांच के लिए भोपाल से टीम रवाना

हालांकि डिब्बा चढ़ने से कोई नुकसान नहीं हुआ पर अब रेलवे प्रशासन के लिए यह जांच का विषय हो गया है कि मालगाड़ी का एक डिब्बा अचानक प्लेटफार्म पर कैसे चढ़ा. मालगाड़ी द्वारा गेहूं विदिशा लाया गया. हालांकि इसके लिए एक अलग प्लेटफॉर्म बना है.

मालगाड़ी के डिब्बे को इंजन से अलग किया, डिब्बा पटरी पर खड़ा हुआ था. यह डिब्बा कैसे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया, रेलवे से एक दल भोपाल से इसकी जांच करके बताएगा. हालांकि विदिशा के प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की जनहानि नही हुई.

Freight train boarded the platform on the wagon platform of Vidisha railway station
विदिशा रेलवे स्टेशन के मालगोदान प्लेटफार्म पर मालगाड़ी का डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ा

लेकिन अगर डिब्बे के आसपास कोई मजदूर काम कर रहे होते या यह डिब्बा मेन लाइन पर अचानक आ जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. विदिशा रेलवे प्रशासन इस पूरे मामले में बचता नजर आया. अब भोपाल से एक दल विदिशा के लिए रवाना हुआ है. जो मामले की जांच करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.