उमरिया। जिले में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह और लेखपाल देवेंद्र कुमार द्विवेदी का पाली विकासखंड में आगमन हुआ, जहां माता बिरासिनी के दर्शन करने के तुरंत बाद मुदरिया ग्राम पंचायत के ‘स्वामी विवेकानंद युवा मंडल’ के सदस्यों ने जिला युवा समन्वयक और लेखपाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान युवा मंडल के अध्यक्ष नितिन बशानी और समस्त सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की गई.
भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी द्वारा फिट इंडिया का रजिस्ट्रेशन किया गया, जहां कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों की विधिवत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह और लेखापाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम सहित कोविड-19 संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. साथ ही सदस्यों ने फिट इंडिया कार्यक्रम और निरोधक केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी दी. खेलकूद कार्यक्रम के विभिन्न क्रियाओं के संबंध में युवा मंडलों के सदस्यों की समस्या सुनी गई, जहां निराकरण का प्रयास किया गया.
पाली विकासखंड के स्वामी विवेकानंद युवामंडल, भगत सिंह युथ क्लब, आजाद युवा मंडल के साथ-साथ 20 युवामंडल/महिला मण्डल के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें युवा मंडल को समय-समय पर बैठक करने, कार्यक्रमों का विधिवत रिपोर्ट बनाकर अपने मंडल में कार्रवाई रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. इस कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया.
बैठक में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उत्कर्ष मंडल के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान मंडल अध्यक्ष नितिन बशानी, राहुल चंद्रवंशी, प्रयाग सिंह, संकल्प कोल, रोहित कोल सहित अन्य उपस्थित रहे.