उमरिया। कोविड की जांच होने के बाद संभावित मरीज को अपनी रिपोर्ट हासिल करने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब घर बैठे अपनी पॉजिटिव, नेगेटिव स्टेटस रिपोर्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से ही प्राप्त हो जाएगी. जिला टीकाकरण अधिकारी डीसीपी शाक्य ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कोरोना की जांच के बाद, पॉजिटिव या निगेटिव होने का परिणाम सार्थक ऐप से प्राप्त कर सकते हैं.
दुकानों के लिए नई गाइडलाइन, सोमवार- गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी
उन्होने बताया कि नागरिकों के कोविड संबंधित आरटीपीसीआर टेस्ट परिणाम जानने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ की है. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊनलोड किया जा सकता है. नागरिक अपना मोबाइल नंबर (जो सैम्पल देते समय परीक्षण लैब सैम्पल संग्रहण केन्द्र को दिया गया है) एवं परीक्षण लैब आईसीएएमआर पोर्टल से प्राप्त एसआरएफ एवं आईडी की प्रविष्टि कर अपने सैंपल का परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.