उमरिया। जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अर्जुनी सर्किल के धौरई बीट में करंट लगने से तेंदुए की मौत हो गई. (Umaria Leopard Dies) धौरई गांव में जंगली सुअर के शिकार के लिए आरोपियों ने करंट का जाल बिछाया था. (Umariya Leopard Dies Due To Electrocution) पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में सम्मलित अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
गांव में बिछाया था करंट का जाल: मामला जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अर्जुनी सर्किल के धौरई बीट का है. यहां शुक्रवार को एक तेंदुए का शव पड़ा मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को जब्त कर जांच शुरू की. टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जंगली सुअर के शिकार के लिए करंट का जाल बिछाया था. पुलिस ने दोनों शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सिवनी के ग्रामीण क्षेत्र से तेंदुए का वीडियो आया सामने, तेंदुओं के मूवमेंट से दहशत में लोग
पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार: बता दें कि मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के साथ तेंदुआ स्टेट का भी दर्जा प्राप्त है. इन दिनों उमरिया के जंगलों के आसपास शिकार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. वन विभाग के सुस्त रवैये के कारण क्षेत्र में करंट से शिकार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रहा हैं. डीएफओ मोहित सूद की मौजूदगी में चिकित्सकों के पैनल ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया उसके बाद अंतिम संस्कार किया.