ETV Bharat / state

कूनो के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बुरी खबर, बाघ शावक का शव मिलने से हड़कंप, गले की हड्डी टूटी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:08 AM IST

Bandhavgarh Tiger Reserve Tiger Dies: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव 36 घंटे पुराना बताया जा रहा है. शावक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. वन विभाग का कहना है कि अन्य बाघ से आपसी रंजिश में शावक की मौत हुई है.

Tiger cub dies in Bandhavgarh Tiger Reserve
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ शावक का शव मिला

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत धमोखर परिक्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से करीब एक किमी दूर एक नर बाघ शावक का शव मिला है. जिसकी उम्र लगभग 12 से 15 माह होने का अनुमान लगाया गया है. वन विभाग ने बाघ शावक का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जांच में घटना स्थल से अन्य बाघ के पगमार्क मिले हैं, अंदेशा है कि आपसी लड़ाई में बाघ की मौत हुई होगी.

सुर्खियों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कहीं बाघों की आपसी लड़ाई में मौत तो कहीं बाघ के हमले से मनुष्य घायल हो रहे हैं या उनकी मौत हो रही है. बाघ के हमले का सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भी थमता महसूस नहीं हो रहा है. कारण है बाघों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि, जिसके चलते अब बाघों के रहवास के लिए जगह की लगातार हो रही कमी एक बड़ी समस्या है.

Funeral of tiger cub in Umaria
वन विभाग ने किया बाघ शावक का अंतिम संस्कार

घटना स्थल पर अन्य बाघ के पगमार्क

धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि ''गश्ती दल को धमोखर रेंज के बरबसपुर बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ 125 में मृत नर बाघ शावक का शव दिखा. जिसकी सूचना मैंने उच्च अधिकारियों को दी. मौके का मुआयना करने पर दूसरे बाघ के पग मार्क मिले और मृत बाघ शावक को घसीटे जाने के निशान मिले हैं. जिससे पता चलता है कि दोनों की आपसी लड़ाई में शावक की मौत हुई है.''

Also Read:

शावक के शरीर पर चोटों के निशान

अधिकारियों की मौजूदगी में एनटीसीए के प्रतिनिधि के सामने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें सारे अवयव मौजूद पाए गये. वहीं शावक की मौत करीब 36 घण्टे से अधिक समय पहले होना पाई गई है. रेंजर ने बताया कि ''मृत नर बाघ शावक के गले की हड्डी टूटी हुई थी, एवं गले के करीब दांत के गहरे निशान थे. जिससे साफ है कि नर बाघ शावक की मौत आपसी द्वंद की वजह रही होगी.'' पोस्ट मार्टम के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारियों, चिकित्सक दल के समक्ष बिसरा वगैरह प्रिजर्व कर अंतिम संस्कार किया गया है.''

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत धमोखर परिक्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से करीब एक किमी दूर एक नर बाघ शावक का शव मिला है. जिसकी उम्र लगभग 12 से 15 माह होने का अनुमान लगाया गया है. वन विभाग ने बाघ शावक का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जांच में घटना स्थल से अन्य बाघ के पगमार्क मिले हैं, अंदेशा है कि आपसी लड़ाई में बाघ की मौत हुई होगी.

सुर्खियों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कहीं बाघों की आपसी लड़ाई में मौत तो कहीं बाघ के हमले से मनुष्य घायल हो रहे हैं या उनकी मौत हो रही है. बाघ के हमले का सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भी थमता महसूस नहीं हो रहा है. कारण है बाघों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि, जिसके चलते अब बाघों के रहवास के लिए जगह की लगातार हो रही कमी एक बड़ी समस्या है.

Funeral of tiger cub in Umaria
वन विभाग ने किया बाघ शावक का अंतिम संस्कार

घटना स्थल पर अन्य बाघ के पगमार्क

धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि ''गश्ती दल को धमोखर रेंज के बरबसपुर बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ 125 में मृत नर बाघ शावक का शव दिखा. जिसकी सूचना मैंने उच्च अधिकारियों को दी. मौके का मुआयना करने पर दूसरे बाघ के पग मार्क मिले और मृत बाघ शावक को घसीटे जाने के निशान मिले हैं. जिससे पता चलता है कि दोनों की आपसी लड़ाई में शावक की मौत हुई है.''

Also Read:

शावक के शरीर पर चोटों के निशान

अधिकारियों की मौजूदगी में एनटीसीए के प्रतिनिधि के सामने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें सारे अवयव मौजूद पाए गये. वहीं शावक की मौत करीब 36 घण्टे से अधिक समय पहले होना पाई गई है. रेंजर ने बताया कि ''मृत नर बाघ शावक के गले की हड्डी टूटी हुई थी, एवं गले के करीब दांत के गहरे निशान थे. जिससे साफ है कि नर बाघ शावक की मौत आपसी द्वंद की वजह रही होगी.'' पोस्ट मार्टम के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारियों, चिकित्सक दल के समक्ष बिसरा वगैरह प्रिजर्व कर अंतिम संस्कार किया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.