उमरिया। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले भर में कोरोना कर्फ्यू लागू है, लोगों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं हो, घर बैठे रोजमर्रा जरूरत की वस्तुयें उपलब्ध हो जाए, आगे आकर दुर्गा आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सम्हाल लिया है
जिले के दूरस्थ क्षेत्र छोटी तुम्मी में बाजार दूर है, और यहां बिक्री भी कम होती है, इसके बावजूद समूह की महिला चम्पा बाई ने आगे आकर आजीविका एक्सप्रेस के माध्यम से सामग्री पहुंचाने का निर्णय लिया. उनका कहना है कि गांव के लोग सुरक्षित रहें. कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतः पालन करें, और पूरा गांव सुरक्षित रहे, इसीलिए यह सेवा शुरू की गई है.समूह स्थानीय स्तर पर सब्जी की खरीदी भी करती हैं, जिससे उन्हें अपने उत्पादन का दाम भी मिल जाता है, समूह की इस पहल की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं.