ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अनूठे अंदाज में दिया आस्ट्रेलिया के भक्तों को निमंत्रण - BAGESHWAR DHAM DHIRENDRA SHASTRI

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदेशों में बसे भक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की. सामूहिक कन्या विवाह में आने का न्यौता दिया

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदेशों में बसे भक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 13 hours ago

छतरपुर: बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले छठे विशाल कन्या विवाह को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में रह रहे 200 से अधिक परिवारों के साथ जूम एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. धीरेद्र शास्त्री ने विदेश में रहने वाले बागेश्वर परिवार के लोगों से लंबे समय तक चर्चा की. बागेश्वर धाम के भक्तों ने धीरेंद्र शास्त्री का संदेश बड़े ध्यान से सुना.

सामूहिक कन्या विवाह में 108 आदिवासी परिवारों की बच्चियां

बागेश्वर धाम के शास्त्री ने भक्तों से कहा "अगर किसी कारण आप लोग इस कन्या विवाह में शामिल नहीं हो पाते हैं तो गरीब और असहाय कन्याओं के लिए घर बैठे एक-एक हनुमान चालीसा का पाठ करें." धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "बागेश्वर धाम पर इस बार 251 कन्याओं का विवाह आयोजित होने जा रहा है. इसमें से 108 आदिवासी परिवार की बच्चियों की शादी होगी. इस बार हम बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आटाचक्की और सिलाई मशीन दे रहे हैं. आदिवासी समाज पिछड़ा और जंगलों में रहता है, इसलिए धर्म परिवर्तन कराने के लिए इन्हें भांति-भांति का लालच दिया जाता है."

धीरेंद्र शास्त्री ने आस्ट्रेलिया में रहने वाले भक्तों को आमंत्रण दिया (ETV BHARAT)

सामूहिक कन्या विवाह समारोह में कथा भी होगी

धीरेंद्र शास्त्री ने 5 दिन तक चलने वाले विशाल महोत्सव के बारे में बताया "कथा का रसपान कराने के लिए दीदी मां ऋतंभरा जी आ रही हैं. इसके अलावा देश के कोने-कोने से संत इस समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे. क्योंकि ये बहुत पुण्य वाला काम है. हर कोई इसमें आने के लिए तैयार है. इसके साथ ही भक्तों के आग्रह पर शास्त्री ने कहा कि वह जल्द ही आप लोगों के पास आएंगे और वहां दिव्य दरबार भी लगाएंगे.

छतरपुर: बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले छठे विशाल कन्या विवाह को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में रह रहे 200 से अधिक परिवारों के साथ जूम एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. धीरेद्र शास्त्री ने विदेश में रहने वाले बागेश्वर परिवार के लोगों से लंबे समय तक चर्चा की. बागेश्वर धाम के भक्तों ने धीरेंद्र शास्त्री का संदेश बड़े ध्यान से सुना.

सामूहिक कन्या विवाह में 108 आदिवासी परिवारों की बच्चियां

बागेश्वर धाम के शास्त्री ने भक्तों से कहा "अगर किसी कारण आप लोग इस कन्या विवाह में शामिल नहीं हो पाते हैं तो गरीब और असहाय कन्याओं के लिए घर बैठे एक-एक हनुमान चालीसा का पाठ करें." धीरेंद्र शास्त्री ने बताया "बागेश्वर धाम पर इस बार 251 कन्याओं का विवाह आयोजित होने जा रहा है. इसमें से 108 आदिवासी परिवार की बच्चियों की शादी होगी. इस बार हम बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आटाचक्की और सिलाई मशीन दे रहे हैं. आदिवासी समाज पिछड़ा और जंगलों में रहता है, इसलिए धर्म परिवर्तन कराने के लिए इन्हें भांति-भांति का लालच दिया जाता है."

धीरेंद्र शास्त्री ने आस्ट्रेलिया में रहने वाले भक्तों को आमंत्रण दिया (ETV BHARAT)

सामूहिक कन्या विवाह समारोह में कथा भी होगी

धीरेंद्र शास्त्री ने 5 दिन तक चलने वाले विशाल महोत्सव के बारे में बताया "कथा का रसपान कराने के लिए दीदी मां ऋतंभरा जी आ रही हैं. इसके अलावा देश के कोने-कोने से संत इस समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे. क्योंकि ये बहुत पुण्य वाला काम है. हर कोई इसमें आने के लिए तैयार है. इसके साथ ही भक्तों के आग्रह पर शास्त्री ने कहा कि वह जल्द ही आप लोगों के पास आएंगे और वहां दिव्य दरबार भी लगाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.