ETV Bharat / state

नाबालिग की आपबीती: जिससे भी मांगी मदद, उसी ने किया रेप, सात गिरफ्तार - Umaria rape case

उमरिया में 13 साल की मासूम के साथ 9 लोगों ने दरिंदिगी की. एक बाद के एक आरोपी उसकी मजबूरी का फायदा उठाते गए. इस दिल दहला देने वारदात के बारे में जब पीड़िता ने पुलिस बताया तो उनकी भी रूह कांप गई. मामले में 7 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 12:10 AM IST

उमरिया। तेरह साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले 9 आरोपियो में से पुलिस 7 को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों की तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. दो आरोपी अब भी फरार हैं.

टीआई अरविंद तिवारी

ये घटना रूह कंपा देगी

लॉकडाउन के दौरान 13 साली की मासूम के साथ अलग-अलग 9 लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया. दरिंदिगी का ये क्रम तीन दिन तक चला. जब परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आपबीती बयां की पुलिस कर्मियों की भी रूह कांप गई.पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और घेराबंदी करके सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. दो की तलाश जारी है.

जबलपुर में पढ़ाई कर रही थी नाबालिग

जानकारी के मुताबिक नाबालिग जबलपुर में पिता के साथ रहती थी. वहीं पर पढ़ाई भी कर रही थी. पिता शासकीय सेवा में हैं. लॉकडाउन के दौरान नाबालिग अपनी मां के पास उमरिया आ गई.

11 जनवरी को किशोरी दुकान पर सामान लेने गई थी. इसी दौरान उसे दो युवक मिल. दोनों ने एक दुकान में ले जाकर उसे बहलाया-फुसलाया और मोबाइल नंबर लिया. इसके बाद घुमाने के बहाने वे किशोरी को शहर से लगे भरौला व छटन के जंगल में ले गए. वहां डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया. आरोपी यहीं रुके, इसके बाद वे नाबालिग को एनएच-43 किनारे बने एक ढाबे में ले गए. 11 जनवरी की रात उसे यहीं पर बंधक बनाकर रखा.

ढाबे में भी दरिंदगी

ढाबे में लाने के बाद दोनों आरोपियों के अलावा ढाबा संचालक व उसके साथियों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी किशोरी को छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां फिर उसके साथ दरिंदगी की गई.

4 जनवरी को भी हुई दरिंदगी

पुलिस ने किशोरी के बयान लिए. तब पता चला कि जो आरोपी युवती को बहला फुसला कर जंगल ले गए थे, उन्होंने 4 जनवरी को भी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया था.11 जनवरी को भी वही घटना घटी. बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

ट्रक चालकों ने उठाया बेबसी का फायदा

जानकारी के मुताबिक पैतृक गांव कटनी जिले में है. 12 जनवरी की सुबह किशोरी ने वहां भेजने की मिन्नतें कीं, तो आरोपियों ने परिचय के ही ट्रक ड्राइवर को बुलाया. ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग को ट्रक में तो बैठाया, लेकिन रास्ते में उसने भी बालिका के साथ दरिंदगी की. बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया. यहां किशोरी ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए एक ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी. इस ट्रक चालक ने भी उसकी बेबसी का फायदा उठाया. किशोरी से रेप किया और उसे उमरिया के पास छोड़कर भाग निकला.

8 आरोपी उमरिया के, एक सीधी का

बच्ची जैसे-तैसे अपने परिजनों के पास पहुंची और पूरी आपबीती बताई. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. मासूम अभी सदमे में है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 9 में से 7 आरोपियों को पकड़ा था. दो आरोपी फरार हैं. आरोपियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच बताई गई है. 8 आरोपी उमरिया जिले के ही रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी सीधी का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः'मामा' की भांजियां नहीं सुरक्षित ! घर-बाहर, बाजार हर जगह नोच रहे दरिंदे

उमरिया। तेरह साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले 9 आरोपियो में से पुलिस 7 को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों की तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. दो आरोपी अब भी फरार हैं.

टीआई अरविंद तिवारी

ये घटना रूह कंपा देगी

लॉकडाउन के दौरान 13 साली की मासूम के साथ अलग-अलग 9 लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया. दरिंदिगी का ये क्रम तीन दिन तक चला. जब परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आपबीती बयां की पुलिस कर्मियों की भी रूह कांप गई.पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और घेराबंदी करके सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. दो की तलाश जारी है.

जबलपुर में पढ़ाई कर रही थी नाबालिग

जानकारी के मुताबिक नाबालिग जबलपुर में पिता के साथ रहती थी. वहीं पर पढ़ाई भी कर रही थी. पिता शासकीय सेवा में हैं. लॉकडाउन के दौरान नाबालिग अपनी मां के पास उमरिया आ गई.

11 जनवरी को किशोरी दुकान पर सामान लेने गई थी. इसी दौरान उसे दो युवक मिल. दोनों ने एक दुकान में ले जाकर उसे बहलाया-फुसलाया और मोबाइल नंबर लिया. इसके बाद घुमाने के बहाने वे किशोरी को शहर से लगे भरौला व छटन के जंगल में ले गए. वहां डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया. आरोपी यहीं रुके, इसके बाद वे नाबालिग को एनएच-43 किनारे बने एक ढाबे में ले गए. 11 जनवरी की रात उसे यहीं पर बंधक बनाकर रखा.

ढाबे में भी दरिंदगी

ढाबे में लाने के बाद दोनों आरोपियों के अलावा ढाबा संचालक व उसके साथियों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी किशोरी को छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां फिर उसके साथ दरिंदगी की गई.

4 जनवरी को भी हुई दरिंदगी

पुलिस ने किशोरी के बयान लिए. तब पता चला कि जो आरोपी युवती को बहला फुसला कर जंगल ले गए थे, उन्होंने 4 जनवरी को भी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया था.11 जनवरी को भी वही घटना घटी. बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

ट्रक चालकों ने उठाया बेबसी का फायदा

जानकारी के मुताबिक पैतृक गांव कटनी जिले में है. 12 जनवरी की सुबह किशोरी ने वहां भेजने की मिन्नतें कीं, तो आरोपियों ने परिचय के ही ट्रक ड्राइवर को बुलाया. ट्रक ड्राइवर ने नाबालिग को ट्रक में तो बैठाया, लेकिन रास्ते में उसने भी बालिका के साथ दरिंदगी की. बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया. यहां किशोरी ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए एक ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी. इस ट्रक चालक ने भी उसकी बेबसी का फायदा उठाया. किशोरी से रेप किया और उसे उमरिया के पास छोड़कर भाग निकला.

8 आरोपी उमरिया के, एक सीधी का

बच्ची जैसे-तैसे अपने परिजनों के पास पहुंची और पूरी आपबीती बताई. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. मासूम अभी सदमे में है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 9 में से 7 आरोपियों को पकड़ा था. दो आरोपी फरार हैं. आरोपियों की उम्र 21 से 30 साल के बीच बताई गई है. 8 आरोपी उमरिया जिले के ही रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी सीधी का निवासी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः'मामा' की भांजियां नहीं सुरक्षित ! घर-बाहर, बाजार हर जगह नोच रहे दरिंदे

Last Updated : Jan 17, 2021, 12:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.