उमरिया। जिले के नेशनल हाइवे पर जोहिला पुल पर भीषण हादसा हो गया. ट्रक क्रमांक MP20HB6040 के चालक ने लापरवाही से कार को टक्कर मारी. इस हादसे में कार क्रमांक MP18CA2164 जोहिला नदी में जा समाई. ये हादसा रात 9 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. घटनास्थल पर कुछ ही समय बाद पहुंचे राहगीरों की मानें तो वहां पुल के ऊपर कांच के टुकड़े पड़े हुए थे. घटनास्थल से ट्रक का ड्राइवर फरार हो चुका था.
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, टीआई नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह सहित पुलिस बल भी घटनास्थल पर तत्काल पहुचे. पुलिस ने रेस्क्यू घायलों को निकाला. अंधेरा और बारिश होने की वजह से पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार कार्तिकेय अग्रवाल, उनकी पत्नी तृप्ति अग्रवाल एवं बेटे को बाहर निकाला गया. जहां पति-पत्नी को एम्बुलेंस के माध्यम से उमरिया जिला अस्पताल तथा गंभीर घायल बेटे को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मासूम को जबलपुर रेफर किया : उमरिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी ने बताया कि पति-और पत्नी की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने भी घटनास्थल और जिला अस्पताल का मुआयना किया है. रविवार देर रात जिला चिकित्सालय में 8 वर्षीय बालक का प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. बच्चे ही हालात अभी ठीक बताई जा रही है. बच्चे को मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर में एडमिट किया गया है. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार है.