उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का 4 साल का मासूम गौरव जिंदगी की जंग हार गया है. गुरुवार को गौरव बोरवेल में फंस गया था, उसे बचाने के लिए 16 घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन गौरव की जान नहीं बचाई जा सकी. शुक्रवार की सुबह 4 बजे NDRF की टीम ने जैसे ही मासूम को बोरवेल से बाहर निकाला तो उसमें जान नहीं थी. इस घटना से न सिर्फ इलाके में शोक की लहर फैल गई बल्कि रेस्क्यू टीम और अफसरों को भी गहरा आघात लगा है.
-
Umaria, Madhya Pradesh | A four-year-old boy fell into a borewell on Thursday. NDRF & SDRF teams rushed to the scene. Rescue mission was launched without further delay: Umaria Collector Sanjeev Srivastava (24.02) pic.twitter.com/XeUlxrOlUO
— ANI (@ANI) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Umaria, Madhya Pradesh | A four-year-old boy fell into a borewell on Thursday. NDRF & SDRF teams rushed to the scene. Rescue mission was launched without further delay: Umaria Collector Sanjeev Srivastava (24.02) pic.twitter.com/XeUlxrOlUO
— ANI (@ANI) February 25, 2022Umaria, Madhya Pradesh | A four-year-old boy fell into a borewell on Thursday. NDRF & SDRF teams rushed to the scene. Rescue mission was launched without further delay: Umaria Collector Sanjeev Srivastava (24.02) pic.twitter.com/XeUlxrOlUO
— ANI (@ANI) February 25, 2022
खेलते हुए बोरवेल में गिरा था
उमरिया जिले के बड़छड़ गांव में गुरुवार को मासूम गौरव खेलते हुए खेत तक पहुंच गया था. यहां अचानक वह खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया और सबसे पहले बच्चे के लिए बोर में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. इसके बाद 3-4 जेसीबी मशीनों के जरिये बोर के समानांतर खुदाई का काम शुरू किया गया. ये खुदाई 16-17 घंटे तक लगातार चली.
10 घंटे पहले हो चुकी थी मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम गौरव के रेस्क्यू के लिए स्थानीय टीम के साथ के साथ-साथ जबलपुर से SDERF और वाराणसी से NDRF की टीम बुलाई गई. लेकिन सारी कवायद के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने बताया कि मासूम की मौत 8 से 10 घन्टे पहले ही हो चुकी थी, लेकिन रेस्क्यू टीम ने आस नहीं छोड़ी थी. बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बरही भेजा गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की मानें तो पानी में डूबने और सांस रुकने की वजह से उसकी मौत हो गई.
पिछले साल छतरपुर में भी हुई थी घटना
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी मध्य प्रदेश के छतरपुर में डेढ़ साल की नन्हीं बच्ची दिव्यांशी कुशवाह 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 10 घंटे चलाया गया. प्रशासन ने उसे सुरक्षित निकाल लिया था. यह घटना छतरपुर के दौनी गांव में हुई थी. मासूम को निकालने के लिए सेना और प्रशासन ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था.