उमरिया। जिले में रेंजर की गाड़ी को मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी चालक ने कुचलने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, चंदिया रेंजर को सूचना मिली थी कि चंदिया रेंज में कुछ लोग अवैध उत्खनन कर रहे हैं. अवैध उत्खनन की सूचना पर रेंजर अपने साथ गाड़ी में एक डिप्टी रेंजर और दो फॉरेस्टगार्ड को लेकर अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि अवैध उत्खनन वाली जगह चंदिया रेंज से लगे वन विकास निगम के संभावित कक्ष क्रमांक पी 36 ग्राम बरही के नजदीक है.
जेसीबी का पीछा कर रहे थे रेंजर: मौके पर पहुंचते ही जेसीबी चालक ने अधिकारियों को देखते ही भागने का प्रयास किया और वन विभाग की टीम उसको पकड़ने के लिए जेसीबी का लगातार पीछा करती रही. इसी बीच जेसीबी चालक ने परिक्षेत्र अधिकारी रवि पांडे की गाड़ी को कुचलने का प्रयास किया. परिक्षेत्र अधिकारी का शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मौका मिलते ही जेसीबी चालक फरार हो गया.
वन विकास निगम के जंगल में अवैध उत्खनन: चंदिया रेंजर रवि पांडे ने बताया कि ''मैं वन भ्रमण में था, तभी बीटगार्ड के माध्यम से सूचना मिली कि एक जेसीबी मशीन जंगल में मिट्टी खोद रही है, तो हम और हमारी टीम वहां पहुंची तो हमने पाया कि भारी मात्रा में अवैध उत्खनन हो रहा है. जंगल वन विकास निगम का निकला. हमने वन विकास निगम को सूचना दी और तलाश करने लगे. इस दौरान जेसीबी के साक्ष्य मिले और मौके से जेसीबी भागती हुई मिली. जेसीबी को रोकने का प्रयास किया लेकिन जेसीबी नहीं रुकी.''
Also Read: |
रेंजर की गाड़ी को कुचलने का प्रयास: रेंजर रवि पांडे ने कहा कि ''टीन ने कौड़िया तिराहे पर जेसीबी को रोकने का प्रयास किये तो चालक हमारे ऊपर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास करने लगा. इसके बाद जेसीबी चालक अपनी मशीन बन्द कर न्यूटल छोड़ कर भाग गया जिसके बाद मशीन लुढ़क कर हमारी गाड़ी से टकरा गई. हम लोगों ने अपनी बोलेरो के पीछे का गेट खोल कर किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई.'' रेंजर ने बताया कि ''जेसीबी मशीन बहेरघटा में रहने वाले राजस्थानियों की है और अभी हम मशीन को लाने का प्रयास कर रहे हैं. सुबह पीओआर काटा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.''