ETV Bharat / state

उमरिया में चमकुली नदी के किनारे मिला युवक का शव, बाघ के हमले की आशंका - umaria tiger terror

उमरिया जिले में चमकुली नदी के किनारे लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के कमर के ऊपर का पूरा शरीर गायब है. गांव के लोगों को आशंका है कि, युवक को बाघ ने अपना शिकार बनाया है. क्योकि 1 हफ्ते पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलग-अलग इलाके में 3 लोगों पर बाघ हमला कर चुका है.

Bandhavgarh Tiger Reserve
उमरिया बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 5:12 PM IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बाघ के आतंक से दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. बाघ के आतंक से डरे सहमे इलाके के लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हैं. गांव के लोगों की मानें तो एक सप्ताह पहले बाघ ने गांव के अलग अलग इलाके में 3 लोगों पर हमला किया था. इस घटना में बाघ ने 2 लोगों को अपना निवाला बनाया था और एक महिला की हालत गंभीर थी.

नदी के किनारे मिला शव: घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम मचखेता के कुम्हाई में एक युवक निस्तार के लिए चमकुली नदी के किनारे गया था. जहां से घर वापस नहीं पहुंचा. झाड़ियों के किनारे उसका शव पड़ा मिला. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक के शरीर का आधा हिस्सा गायब है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, किसी जंगली जानवर ने ही हमला किया होगा. मृतक की पहचान कुम्हाई मचखेता निवासी अनुज बैगा (25) के रूप में हुई है.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

वन अमला मौके पर रवाना: मामला मानपुर थाना के ग्राम पंचायत कुम्हई का है. कुछ ग्रामीण नदी के पास से निकल रहे थे. इस दौरान नदी के किनारे उनको लाश दिखी. इसकी सूचना मानपुर थाने में दी गई. जानकारी के बाद मानपुर पुलिस और मानपुर वन अमला मौके पर पहुंचा. इस दौरान जानवर के हमले से युवक की मौत होने से ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों का आरोप है कि ''वन विभाग जानवरों को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि जंगल से लगे गांवों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं.''

उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बाघ के आतंक से दर्जनों गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. बाघ के आतंक से डरे सहमे इलाके के लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हैं. गांव के लोगों की मानें तो एक सप्ताह पहले बाघ ने गांव के अलग अलग इलाके में 3 लोगों पर हमला किया था. इस घटना में बाघ ने 2 लोगों को अपना निवाला बनाया था और एक महिला की हालत गंभीर थी.

नदी के किनारे मिला शव: घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम मचखेता के कुम्हाई में एक युवक निस्तार के लिए चमकुली नदी के किनारे गया था. जहां से घर वापस नहीं पहुंचा. झाड़ियों के किनारे उसका शव पड़ा मिला. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक के शरीर का आधा हिस्सा गायब है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, किसी जंगली जानवर ने ही हमला किया होगा. मृतक की पहचान कुम्हाई मचखेता निवासी अनुज बैगा (25) के रूप में हुई है.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

वन अमला मौके पर रवाना: मामला मानपुर थाना के ग्राम पंचायत कुम्हई का है. कुछ ग्रामीण नदी के पास से निकल रहे थे. इस दौरान नदी के किनारे उनको लाश दिखी. इसकी सूचना मानपुर थाने में दी गई. जानकारी के बाद मानपुर पुलिस और मानपुर वन अमला मौके पर पहुंचा. इस दौरान जानवर के हमले से युवक की मौत होने से ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों का आरोप है कि ''वन विभाग जानवरों को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि जंगल से लगे गांवों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.