उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा टाइगर का शव मिला है, मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि 27 अगस्त 2021 को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के अंतर्गत रोहनिया के बडवार के बीच में कक्ष क्रमांक 129 में एक मादा बाघ का शव मिला है. सूचना मिलने पर उप वन मंडल अधिकारी धमोखर और परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर तत्काल मौके पर पहुंचे, क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद बाघ का शव रखा गया है.
जांच में स्निफर डॉग की ली गई मदद
मौके पर बाघ के पद चिन्ह देखे गए, जिनमें नाखून के निशान भी स्पष्ट थे, प्रथम दृष्टया पैर के टूटे होने का अनुमान लगाया गया है, 28 अगस्त 2021 को मौके पर स्निफर डॉग को भेजकर क्षेत्र की परीक्षण कराया गया, शव से कुछ दूर पर एक वयस्क नर बाघ के पदचिन्ह देखे गए, शव से लगभग 300 मीटर दूर एक मवेशी का शव मिला है.
आपसी सघंर्ष हो सकती है बाघ के मौत की वजह
शव का परीक्षण करने पर मादा भाग और नर बाघ में लड़ाई होने का अनुमान लगाया गया है, आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में भी यह तथ्य सामने आएं हैं कि 25 अगस्त 2021 की रात में बाघों की लड़ाई की आवाज आसपास की खेतों में सो रहे ग्रामीणों को सुनाई दी थी, 28 अगस्त 2021 को मौके पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, विनसेंट रहीम, प्रभारी उप संचालक, उपवनमंडल अधिकारी धमोखर, सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ और अन्य पशु चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु जोशी, डॉक्टर विनय पाण्डे के साथ एनटीसीए के प्रतिनिधि सी एम खरे की मौजूद रहे, जहां बाघ के सैंपल लिए गए.
बांधवगढ़ में परिवार के संग रवीना टंडन की मस्ती, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
बाघ के लिए गए सैंपल
शव परीक्षण के बाद बाघ का अंतिम संस्कार किया गया, मृत बाघ के सभी नाखून दांत और अवयव सुरक्षित पाए गए शरीर पर आपसी लड़ाई के चिन्ह शव परीक्षण के दौरान देखे गए, मृत बाघ की आयु पशु चिकित्सकों के अनुसार अनुमान 8 वर्ष थी.