उमरिया। लोढ़ा गांव में रेलवे की मनमानी का नायाब नमूना सामने आया है. खेतिहर किसान के पट्टे की जमीन पर सड़क बना दी गई. नाराज किसान ने भी उसी सड़क पर अपना मकान बना दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल भारतीय रेलवे के साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने बाधा रहित आवागमन के लिए रेलवे फाटक बंद कर अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया. जहां लोढ़ा गांव स्थित रेलवे फाटक को बंद कर अंडर ब्रिज बनाया गया. लोढ़ा निवासी किसान राजकुमार राय की पट्टे की जमीन पर अप्रोच रोड के लिए लाखों रुपए खर्च कर सड़क बना दी गई. रेलवे प्रशासन की इस मनमानी के चलते किसान की एक एकड़ की जमीन खराब हो गई.
नाराज किसान ने रेलवे की सड़क पर ही घर बना दिया. आलम यह है कि लोढ़ा से होकर आवागमन करने वाले दर्जनों गांवों के लोग या तो असुरक्षित रेलवे ट्रैक को पार कर आवागमन करते हैं. या फिर गड्ढों भरे मार्ग से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है. रेलवे अधिकारियों सड़क बनाने तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि किसान द्वारा विरोध करने पर उसे रेलवे पुलिस द्वारा डराया और धमकाया भी गया.
किसान के पास पूरे दस्तावेज होने के बाद अधिकारी भी बेबस हो गए. हालांकि रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा हजारों को भुगतना पड़ रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.