ETV Bharat / state

रेलवे की मनमानी से किसान परेशान, पट्टे की जमीन पर बना दी सड़क - उमरिया न्यूज

उमरिया में रेलवे प्रशासन ने मनमानी करते हुए एक खेतिहर किसान की जमीन पर सड़क बना दी. वहीं परेशान किसान ने प्रशासन से शिकायत की.

The railway administration in Umaria built a road on the farmer's land
रेलवे लाइन क्रास करते लोग
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:02 PM IST

उमरिया। लोढ़ा गांव में रेलवे की मनमानी का नायाब नमूना सामने आया है. खेतिहर किसान के पट्टे की जमीन पर सड़क बना दी गई. नाराज किसान ने भी उसी सड़क पर अपना मकान बना दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

किसान की जमीन पर बनाई सड़क


दरअसल भारतीय रेलवे के साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने बाधा रहित आवागमन के लिए रेलवे फाटक बंद कर अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया. जहां लोढ़ा गांव स्थित रेलवे फाटक को बंद कर अंडर ब्रिज बनाया गया. लोढ़ा निवासी किसान राजकुमार राय की पट्टे की जमीन पर अप्रोच रोड के लिए लाखों रुपए खर्च कर सड़क बना दी गई. रेलवे प्रशासन की इस मनमानी के चलते किसान की एक एकड़ की जमीन खराब हो गई.


नाराज किसान ने रेलवे की सड़क पर ही घर बना दिया. आलम यह है कि लोढ़ा से होकर आवागमन करने वाले दर्जनों गांवों के लोग या तो असुरक्षित रेलवे ट्रैक को पार कर आवागमन करते हैं. या फिर गड्ढों भरे मार्ग से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है. रेलवे अधिकारियों सड़क बनाने तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि किसान द्वारा विरोध करने पर उसे रेलवे पुलिस द्वारा डराया और धमकाया भी गया.


किसान के पास पूरे दस्तावेज होने के बाद अधिकारी भी बेबस हो गए. हालांकि रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा हजारों को भुगतना पड़ रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

उमरिया। लोढ़ा गांव में रेलवे की मनमानी का नायाब नमूना सामने आया है. खेतिहर किसान के पट्टे की जमीन पर सड़क बना दी गई. नाराज किसान ने भी उसी सड़क पर अपना मकान बना दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

किसान की जमीन पर बनाई सड़क


दरअसल भारतीय रेलवे के साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने बाधा रहित आवागमन के लिए रेलवे फाटक बंद कर अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया. जहां लोढ़ा गांव स्थित रेलवे फाटक को बंद कर अंडर ब्रिज बनाया गया. लोढ़ा निवासी किसान राजकुमार राय की पट्टे की जमीन पर अप्रोच रोड के लिए लाखों रुपए खर्च कर सड़क बना दी गई. रेलवे प्रशासन की इस मनमानी के चलते किसान की एक एकड़ की जमीन खराब हो गई.


नाराज किसान ने रेलवे की सड़क पर ही घर बना दिया. आलम यह है कि लोढ़ा से होकर आवागमन करने वाले दर्जनों गांवों के लोग या तो असुरक्षित रेलवे ट्रैक को पार कर आवागमन करते हैं. या फिर गड्ढों भरे मार्ग से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है. रेलवे अधिकारियों सड़क बनाने तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि किसान द्वारा विरोध करने पर उसे रेलवे पुलिस द्वारा डराया और धमकाया भी गया.


किसान के पास पूरे दस्तावेज होने के बाद अधिकारी भी बेबस हो गए. हालांकि रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा हजारों को भुगतना पड़ रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे पर अतिक्रमण का मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

Intro:Body:उमरिया जिले के ग्राम लोढ़ा में रेलवे की मनमानी का नायाब नमूना,खेतिहर किसान के पट्टे आराजी के जमीन में बना दी सड़क,नाराज किसान ने भी सड़क के ऊपर बनाया मकान,दर्जनों गांव के लोग परेशान,प्रशासन ने कहा करेंगे कार्यवाही।

उमरिया जिले के ग्राम लोढ़ा में रेलवे की मनमानी का नायाब नमूना सामने आया है,दरअसल भारतीय रेलवे के साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने बाधारहित आवागमन के लिए रेलवे फाटक बंद कर अंडर ब्रिज बनाये जाने का काम शुरू किया और ग्राम लोढ़ा स्थित रेलवे फाटक को बंद कर अंडर ब्रिज बनाया और अप्रोच रोड के लिए लाखों खर्च कर लोढ़ा निवासी किसान राजकुमार राय की पट्टे आराजी की जमीन पर बना दी, और किसान की एक एकड़ की जमीन खराब कर दी,रेलवे की इस मनमानी से नाराज किसान ने रेलवे की सड़क के ऊपर घर बना दिया आलम यह है कि लोढ़ा से होकर आवागमन करने वाले दर्जनों गांवों के लोग या तो असुरक्षित रेलवे ट्रैक को पार कर आवागमन करते है या फिर गड्ढों भरे मार्ग से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है।

बाइट-01 राजकुमार राय (पीड़ित किसान)
बाइट-02 रमेश (स्थानीय)

रेलवे के अधिकारियों की मनमानी किसान के खेत मे सड़क बनाने तक कि सीमित नही रही बल्कि किसान के द्वारा प्रतिरोध करने पर उसे रेलवे पुलिस द्वारा डराया और धमकाया भी गया लेकिन किसान ने हार नही मानी और उसके पास मौजूद दस्तावेज के आगे रेलवे के अधिकारी भी बेबस हो गए हालांकि रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा हजारों को भुगतना पड़ रहा है इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रेलवे के ऊपर अतिक्रमण का मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है।

बाइट-03 दिलीप सिंह (तहसीलदार उमरिया)

लोढ़ा के किसान राजकुमार ने साहस का परिचय देते हुए रेलवे की मनमानी का मुंहतोड़ जबाब दिया है लेकिन जिले में रेलवे की लापरवाही की ऐसे कई मामले हैं जिनमे जनता की आवाज दबाकर रेलवे अपनी जबरिया मनमानी कर रहा है देखना है जिला प्रशासन इस मामले में अब क्या कार्यवाही करता है।। Conclusion:
Last Updated : Jan 22, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.