उमरिया। उमरिया बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में देश विदेश से जानी मानी हस्तियां टाइगर देखने पहुंचते हैं, सैलानियों की बात करें तो हर वर्ष यहां लाखों सैलानी टाइगर का दीदार करने आते हैं पर आज कुछ और बात है. फिल्म स्टार जंगल में जंगली जानवरों को देखने के अलावा अपने बच्चों का शादी व्याह भी यहीं से करना पसंद करते हैं, इसी के चलते मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल) सपरिवार शादी में शामिल होने के लिए बांधवगढ़ आए हुए हैं. इस दौरान जेठालाल ने बेटी नियति और दामाद यशोवर्धन के साथ दो दिवसीय यात्रा के दौरान जंगल सफारी का आनंद भी लिया.(jethalal visit Umaria Bandhavgarh)
Raveena Randon रवीना टंडन ने स्कूटी से की भोपाल की सैर, गर्मा गरम समोसों का लिया मजा
जमकर झूमे जेठालाल: यादगार लम्हों को कैद करने के लिए, इवेंट प्लान किया गया था, शहरी लोगों के लिए देशी स्टाइल में मंडप, द्वाराचार तैयार किया गया था, विवाह समारोह में बांधवगढ़ का प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य कर्मा शैला भी रखा गया था, जिसमें आए हुए सभी गेस्ट खूब नाचें. इस दौरान दिलीप जोशी (जेठालाल) ने भी जमकर कर्मा नृत्य किया.