उमरिया। सोनम सिंह और उनके पति विजय सिंह कई सालों से अपने गांव बड़वाही जनपद पंचायत पाली के कच्चे घर में रह रही हैं. शादी के बाद से ही उनके मन में दूसरों की तरह पक्का घर बनवाने की ललक थी. कभी-कभी इसी बात को लेकर दोनों में तकरार भी हो जाती थी. खेती मजदूरी कर परिवार का संचालन करने वाले विजय सिंह अपनी पत्नी की आस चाहकर भी पूरा नही कर पा रहे थे.
जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने सोनम सिंह का कराया गृह प्रवेश
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने सोनम और उनके पति का पक्के घर का सपना पूरा करते हुए गृह प्रवेश कराया. इस दौरान उनके परिवार और आस-पास के लोग मौजूद रहें. सोनम ने गृह प्रवेश के दौरान सभी अतिथियों का बहुत अच्छी तरह से स्वागत किया, वह बेहद खुश थीं. उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा भी नही था कि मुझे पक्का आवास मिल जाएगा। प्रदेश शासन की मंत्री अपनी उपस्थिति में गृह प्रवेश कराएगी.
सोनम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन होने के पश्चात तीन किस्तो में एक लाख तीस हजार रूपये और मनरेगा योजना के तहत कार्य करने की मजदूरी मिली है, अब मेरे सपनों का घर तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह घर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की योजना से मिली है. मैं सभी गरीब परिवारों की तरफ से उन्हें धन्यवाद देती हूं.