ETV Bharat / state

सन्तोष यादव 16वीं बार करेंगे रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा, पत्नी भी होती है साथ - Pilgrim journy from Ricksa

कहते हैं भक्ति में बड़ी शक्ति होती है, ये सिद्ध कर दिखाया है 16 बार रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले सन्तोष यादव ने.

Santosh Yadav will visit Vaishno Devi from Ricksay for the 16th time
16वीं बार करेंगे रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 4:37 PM IST

उमरिया। कहते हैं भक्ति में बड़ी शक्ति होती है, ये सिद्ध कर दिखाया है 16वीं बार रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले सन्तोष यादव. सन्तोष यादव अनूपपुर के रहने वाले हैं, जिनकी यात्रा शनिवार को उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पहुंची. सन्तोष अपनी सारी तीर्थ यात्राएं रिक्शे से ही करते हैं और इन यात्राओं में साथ होती हैं उनकी पत्नी.

16वीं बार करेंगे रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा

संतोष बताते हैं कि वो रोजाना कम से कम 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, रास्ते मे धार्मिक प्रवत्ति के लोगों के मिल जाने पर उनकी कुछ मदद भी हो जाती है. उन्होंने बताया की वो अपना पत्नी के साथ पिछले 15 साल से धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते आ रहे हैं.

सन्तोष यादव एक दिन में 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. रिक्शे से वैष्णो देवी की 16 वीं बार यात्रा करने के साथ ही इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्थानों पर दर्शन करेंगे, जिनमें मैहर, उज्जैन, पचमढ़ी अजमेर शामिल होंगे. वहीं वापस लौटते समय मथुरा वृंदावन के दर्शन कर अनूपपुर वापस आएंगे.

उमरिया। कहते हैं भक्ति में बड़ी शक्ति होती है, ये सिद्ध कर दिखाया है 16वीं बार रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले सन्तोष यादव. सन्तोष यादव अनूपपुर के रहने वाले हैं, जिनकी यात्रा शनिवार को उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पहुंची. सन्तोष अपनी सारी तीर्थ यात्राएं रिक्शे से ही करते हैं और इन यात्राओं में साथ होती हैं उनकी पत्नी.

16वीं बार करेंगे रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा

संतोष बताते हैं कि वो रोजाना कम से कम 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, रास्ते मे धार्मिक प्रवत्ति के लोगों के मिल जाने पर उनकी कुछ मदद भी हो जाती है. उन्होंने बताया की वो अपना पत्नी के साथ पिछले 15 साल से धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते आ रहे हैं.

सन्तोष यादव एक दिन में 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. रिक्शे से वैष्णो देवी की 16 वीं बार यात्रा करने के साथ ही इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्थानों पर दर्शन करेंगे, जिनमें मैहर, उज्जैन, पचमढ़ी अजमेर शामिल होंगे. वहीं वापस लौटते समय मथुरा वृंदावन के दर्शन कर अनूपपुर वापस आएंगे.

Intro:Body:रिक्से से वैष्णो देवी की 16 वीं बार यात्रा,पत्नी के साथ करते है धार्मिक स्थल भ्रमण, एक दिन में 40 किमी की सफर तय करते है सन्तोष यादव,अनूपपुर जिले के रहने वाले है संतोष

बिरसिंहपुर पाली

कहते है भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। हाल ही में यह तस्वीर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुरानी बस्ती में रहने वाले सन्तोष यादव की सामने आई है जो अपनी पत्नी साथ बीते दिनों से धार्मिक यात्रा पर निकले है। इन्होंने बताया कि यह उनकी 16 वी वैष्णो देवी यात्रा है। अनूपपुर निवासी संतोष का कहना है कि वह प्रतिदिन कम से कम 40 किलोमीटर की यात्रा करते है। रास्ते मे धार्मिक प्रवत्ति के लोगो के द्वारा कही कही उनकी मदद भी हो जाती है। इन्होंने बताया कि मेरी पत्नी और मैं एक साथ पिछले 15 साल से धार्मिक स्थलों का भृमण करते आ रहे है। अभी हम मैहर, उज्जैन, पचमढ़ी अजमेर होते वैष्णो देवी धाम का दर्शन करने जाएंगे व लौटते समय मथुरा वृंदावन होते वापस अनूपपुर अपने घर लौट जाऊंगा।

बाइट--संतोष यादव

Conclusion:
Last Updated : Feb 8, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.