उमरिया। कहते हैं भक्ति में बड़ी शक्ति होती है, ये सिद्ध कर दिखाया है 16वीं बार रिक्शे से वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले सन्तोष यादव. सन्तोष यादव अनूपपुर के रहने वाले हैं, जिनकी यात्रा शनिवार को उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पहुंची. सन्तोष अपनी सारी तीर्थ यात्राएं रिक्शे से ही करते हैं और इन यात्राओं में साथ होती हैं उनकी पत्नी.
संतोष बताते हैं कि वो रोजाना कम से कम 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, रास्ते मे धार्मिक प्रवत्ति के लोगों के मिल जाने पर उनकी कुछ मदद भी हो जाती है. उन्होंने बताया की वो अपना पत्नी के साथ पिछले 15 साल से धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते आ रहे हैं.
सन्तोष यादव एक दिन में 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. रिक्शे से वैष्णो देवी की 16 वीं बार यात्रा करने के साथ ही इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्थानों पर दर्शन करेंगे, जिनमें मैहर, उज्जैन, पचमढ़ी अजमेर शामिल होंगे. वहीं वापस लौटते समय मथुरा वृंदावन के दर्शन कर अनूपपुर वापस आएंगे.