उमरिया। बिरसिंहपुर पाली का नगर पालिका अमला विकास कार्यो में अनदेखी कर रहा है जिसके कारण निर्माण एजेंसी सही काम नहीं कर रही है. पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 1 से 4 तक और रानी मोहल्ले को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का काम मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना से करीब 3 करोड़ की लागत से सीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य एक एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा था, जो निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन काम कर रहा है.
बीते दिन कराए गए पुलिया और सड़क निर्माण में सही तरीके से बाइब्रेटर मशीन का प्रयोग न करने से सड़कों और पुलिया में दरारें उभर आई हैं. वहीं सड़क निर्माण में सही तरीके से मसाला न लगाने की बात भी सामने आई है. मौके पर देखा गया कि वहां ट्रैक्टर चलाने वाले ड्राइवर से मिक्चर मशीन चलवाया जाता है . जिसे खुद नहीं पता कि कितनी मात्रा में कौन सी खनिज सामग्री का प्रयोग किया जाना है और तो और उक्त एजेन्सी कम उम्र के बच्चों से काम ले रहा है. जब इस संबंध में नगर पालिका के अध्यक्ष उषा कोल से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.