उमरिया। जिले के बीरसिंहपुर पाली के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत परिजनों ने पाली पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
जांच अधिकारी अलका पटेल ने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने पीड़िता का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद उसे गांव से कुछ दूर चुन्दी डोंगरी के जंगल ले गए थे. वहां अपहरणकर्ता शेखलाल बैगा ने उसके साथ रेप किया था. हालांकि, बाद में किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागने में नाबालिग कामयाब रही और घर पहुंचकर आप बीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अपहरणकर्ता आरोपी बृजलाल बैगा उम्र 27 साल और शेखलाल बैगा उम्र 18 साल शामिल हैं. इनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस मामले में फिलहाल आरोपी फरार हैं. पुलिस गांव के कई संदेहियों से पूछताछ कर रही है.