उमरिया । जिले के इंदवार थानांतर्गत गांव खलौंध में दो दिन पहले हुई युवक की निर्मम हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम खलौंध में हुई युवक की निर्मम हत्या का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया. पुलिस द्वारा हत्या की वजह शराब पार्टी में पैसे को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. लेकिन उन्होंने मामले की तफ्तीश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर लिया है.