उमरिया। जिला प्रेस परिषद के तत्वाधान में 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नए साल के पहले दिन कलेक्टर आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी ने हिस्सा लिया. साथ ही पत्रकारों के सवालों का गंभीरता से जवाब दिया.
प्रेस से मिलिए आयोजन में कलेक्टर आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी ने शिरकत की और जिले के विकास को लेकर पत्रकारों के सवालों का गंभीरता से जबाब दिया. नव वर्ष के पहले दिन हुए इस आयोजन में कलेक्टर के साथ ही सभी प्रमुख पत्रकारों ने हिस्सा लिया. वही विकास के रोड मैप पर चर्चा की. इस आयोजन को उमरिया के लिए पहली शुरुआत बताते हुए पत्रकारों को बधाई दी. प्रेस परिषद के पत्रकारों ने कलेक्टर को आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया है.