ETV Bharat / state

उमरिया: शादी समारोह में तय सीमा से ज्यादा लोग तो होगी कार्रवाई - Only 10 people allowed

उमरिया कलेक्टर ने पंडित, नाई सहित कुल 10 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के लिए कहा गया है.

umaria
उमरिया
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:03 AM IST

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में पंडित, नाई सहित कुल 10 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं.आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के लिए कहा गया है. अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि मानपुर के अन्तर्गत ग्राम बगधरा (माला), राखी अमोदर और सरमनिया में विवाह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तय सीमा से अधिक लोग शामिल थे.

उन्होंने चौकी प्रभारी ताला से प्राथमिक जांच कर आयोजक रामनिवास यादव, तुलसी दाससिंह, भैया लालसिंह सहित शिवप्रसाद सिंह, ग्राम राखी अमोदर तहसील मानपुर के खिलाफ आवश्यक दण्डात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र की सघन निगरानी रखते हुए निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर अन्य लोगों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं

इसी तरह ग्राम बल्हौड में 29 अप्रैल को आयोजित शादी समारोह में तय सीमा से अधिक व्यक्तियों के उपस्थित होने पर थाना प्रभारी मानपुर से कहा गया है कि वे प्राथमिक जांच कर आयोजक उमा प्रसाद गुप्ता ग्राम बल्हौड और राज कुमार गुप्ता ग्राम मानपुर के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करे.

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में पंडित, नाई सहित कुल 10 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं.आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के लिए कहा गया है. अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि मानपुर के अन्तर्गत ग्राम बगधरा (माला), राखी अमोदर और सरमनिया में विवाह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में तय सीमा से अधिक लोग शामिल थे.

उन्होंने चौकी प्रभारी ताला से प्राथमिक जांच कर आयोजक रामनिवास यादव, तुलसी दाससिंह, भैया लालसिंह सहित शिवप्रसाद सिंह, ग्राम राखी अमोदर तहसील मानपुर के खिलाफ आवश्यक दण्डात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र की सघन निगरानी रखते हुए निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर अन्य लोगों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं

इसी तरह ग्राम बल्हौड में 29 अप्रैल को आयोजित शादी समारोह में तय सीमा से अधिक व्यक्तियों के उपस्थित होने पर थाना प्रभारी मानपुर से कहा गया है कि वे प्राथमिक जांच कर आयोजक उमा प्रसाद गुप्ता ग्राम बल्हौड और राज कुमार गुप्ता ग्राम मानपुर के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.