उमरिया। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. जिले में 22 अगस्त तक मरीजों की संख्या 40 है.बता दें कि 23 मार्च से 22 अगस्त तक मरीजों की संख्या 94 थी, जिसमें 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर जा चुके हैं. वहीं 22 अगस्त तक 40 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. इसके साथ ही दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
नगर पालिका उमरिया के वार्ड नंबर 15 तथा जनपद पंचायत पाली के सीआईएस एफ कैंप पाली प्रोजेक्ट, करकेली विकासखंड के ग्राम पिनौरा तथा पिपराडी में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस पाये जाने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी किए गए प्लान के परिपालन में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है.
घोषित कंटनेमेंट जोन के लिए संबंधित एसडीएम, संबंधित एसडीओपी, संबंधित सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संबंधित डॉक्टर, कोविड 19 के नोडल अधिकारी को शामिल किया गया हैं. जारी आदेश में कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, समस्त निवासियों को होम क्वारेंटीन किया जाएगा.
पूर्व में जारी आदेशों के माध्यम से जो कर्फ्यू लगाया गया है, उसका सही तरीके से क्रियान्यवन सुनिश्चित किया जाएगा. कंटेनमेंट एरिया को पैरामीटर कंट्रोल किया जाकर आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी तरह से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ द्वारा गठित विशेष आरआरटी जिसके अंतर्गत एक फीजिशियन, एक एपिडिमियोलॉजिस्ट, पैथालॉजिस्ट , माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डक्यूमेंटेश स्टाफ रखा जाएगा.