ETV Bharat / state

MP Umaria ड्यूटी के दौरान गंभीर घायल लाइनमैन को एयर एम्बुलेंस से भेजा दिल्ली - लाइनमैन को एयर एम्बुलेंस से भेजा दिल्ली

उमरिया जिले के लाइनमेन को इलाज के लिए एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया. ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को दिल्ली शिफ्ट करने की डॉक्टरों ने सलाह दी थी.

MP Umaria Lineman seriously injured
ड्यूटी के दौरान गंभीर घायल लाइनमैन को एयर एम्बुलेंस से भेजा दिल्ली
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:24 AM IST

जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उमरिया जिले में विद्युत दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए लाइनमेन को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया है. चिकित्सकों द्वारा घायल लाइनमेन अनिल दीपांकर को बढ़ते जा रहे इन्फेक्शन के कारण तत्काल सफदरजंग हास्पिटल दिल्ली शिफ्ट करने की सलाह दी गई थी. कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने घायल लाइनमेन को दो परिजनों के साथ तत्काल एअर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने के निर्देश दिए.

ऐसी पहली बार देखा : कंपनी के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा, जब किसी घायल स्टाफ के जीवन को बचाने के लिए एअर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है. ज्ञात हो कि उमरिया जिले के भरेवा वितरण केन्द्र में लाइनमेन के पद पर कार्यरत अनिल दीपांकर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए कटनी चिकित्सालय में भर्ती किया गया. इसके बाद जबलपुर के लिए रेफर किया गया. घायल लाइनमेन के शरीर में बढ़ रहे इन्फेक्शन की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा दिल्ली भेजने की सलाह दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कर्मचारियों में भरोसा बढ़ेगा : उमरिया के स्थानीय अधिकारियों के अनुरोध पर कंपनी द्वारा घायल लाइनमेन को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया. कंपनी के अधिकारियों द्वारा तेजी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ एक दिन की अवधि में सभी आवश्यक अनुमोदनों को प्राप्त कर एअर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. बता दें कि अभी तक एयर एम्बुलेंस की सुविधा बड़े अधिकारियों को मिलती थी लेकिन बिजली कंपनी के एक बेहद छोटे कर्मचारी के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर कंपनी के बड़े अधिकारियों ने बिजली कंपनी में काम करने वाले छोटे बड़े सभी अधिकारियों का दिल जीत लिया है.

जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उमरिया जिले में विद्युत दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए लाइनमेन को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया है. चिकित्सकों द्वारा घायल लाइनमेन अनिल दीपांकर को बढ़ते जा रहे इन्फेक्शन के कारण तत्काल सफदरजंग हास्पिटल दिल्ली शिफ्ट करने की सलाह दी गई थी. कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने घायल लाइनमेन को दो परिजनों के साथ तत्काल एअर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने के निर्देश दिए.

ऐसी पहली बार देखा : कंपनी के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा, जब किसी घायल स्टाफ के जीवन को बचाने के लिए एअर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है. ज्ञात हो कि उमरिया जिले के भरेवा वितरण केन्द्र में लाइनमेन के पद पर कार्यरत अनिल दीपांकर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए कटनी चिकित्सालय में भर्ती किया गया. इसके बाद जबलपुर के लिए रेफर किया गया. घायल लाइनमेन के शरीर में बढ़ रहे इन्फेक्शन की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा दिल्ली भेजने की सलाह दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कर्मचारियों में भरोसा बढ़ेगा : उमरिया के स्थानीय अधिकारियों के अनुरोध पर कंपनी द्वारा घायल लाइनमेन को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया. कंपनी के अधिकारियों द्वारा तेजी से कार्रवाई करते हुए सिर्फ एक दिन की अवधि में सभी आवश्यक अनुमोदनों को प्राप्त कर एअर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. बता दें कि अभी तक एयर एम्बुलेंस की सुविधा बड़े अधिकारियों को मिलती थी लेकिन बिजली कंपनी के एक बेहद छोटे कर्मचारी के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा देकर कंपनी के बड़े अधिकारियों ने बिजली कंपनी में काम करने वाले छोटे बड़े सभी अधिकारियों का दिल जीत लिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.