ETV Bharat / state

MP Umaria: युवाओं की टोली की सराहनीय पहल, पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांध रहे सकोरे - दिल को सुकून देने वाला काम

उमरिया जिले में युवाओं की टोली सराहनीय काम कर रही है. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में पक्षियों को पानी की व्यवस्था करने में युवाओं की टोली लगी है. ये टोली लोगों को सकोरे बांट रही है और पेड़ों पर सकोरे बांधने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है.

MP Umaria initiative of youth group
MP Umaria युवाओं की टोली की सराहनीय पहल
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:14 PM IST

उमरिया। गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता अधिक होती है. हम तो पानी एकत्रित करके रख लेते हैं, लेकिन पशु-पक्षियों को पानी की तलाश करना पड़ता है. इसी को देखते हुए पाली एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने अपने हाथों से युवा टीम उमरिया के सदस्यों की उपस्थिति में एसडीओपी कार्यालय में पक्षियों के लिए सकोरा बांधा. एसडीओपी ने कहा कि पानी के लिए भटक रहे पक्षियों को ये एक सकोरा बड़ी राहत देगा.

दिल को सुकून देने वाला काम : जिले में युवाओं की टोली लगातार पक्षी मित्र अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था का कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत एसडीओपी कार्यालय में सकोरा बांधने का कार्य किया गया. युवाओं का कहना है कि ने पक्षियों की सेवा करना अनूठा व मन को सुकून देने वाला कार्य है. अगर छोटा सा प्रयास कर अपने घर के आस-पास पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं तो हर साल प्यास से मरने वाले पक्षियों की संख्या में कमी आ जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

पक्षियों की प्यास बुझाएं : लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है. इसी उद्देश्य के साथ युवाओं ने पक्षी मित्र अभियान शुरू किया है. जिससे जुड़कर आप इस नेक काम में अपना योगदान दे सकते हैं. युवाओं के टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि घर की बेकार सामग्री से पक्षियों का घरौंदा बनाएं. कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बन सकता है. इस नेक कार्य में पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, उप निरीक्षक शरद खंपारिया, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, राहुल सिंह, शिखा बर्मन, माया सिंह, सिमरन सिंह, विवेक सिंह एवं सभी उपस्थित रहे.

उमरिया। गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता अधिक होती है. हम तो पानी एकत्रित करके रख लेते हैं, लेकिन पशु-पक्षियों को पानी की तलाश करना पड़ता है. इसी को देखते हुए पाली एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने अपने हाथों से युवा टीम उमरिया के सदस्यों की उपस्थिति में एसडीओपी कार्यालय में पक्षियों के लिए सकोरा बांधा. एसडीओपी ने कहा कि पानी के लिए भटक रहे पक्षियों को ये एक सकोरा बड़ी राहत देगा.

दिल को सुकून देने वाला काम : जिले में युवाओं की टोली लगातार पक्षी मित्र अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था का कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत एसडीओपी कार्यालय में सकोरा बांधने का कार्य किया गया. युवाओं का कहना है कि ने पक्षियों की सेवा करना अनूठा व मन को सुकून देने वाला कार्य है. अगर छोटा सा प्रयास कर अपने घर के आस-पास पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं तो हर साल प्यास से मरने वाले पक्षियों की संख्या में कमी आ जाएगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

पक्षियों की प्यास बुझाएं : लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है. इसी उद्देश्य के साथ युवाओं ने पक्षी मित्र अभियान शुरू किया है. जिससे जुड़कर आप इस नेक काम में अपना योगदान दे सकते हैं. युवाओं के टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि घर की बेकार सामग्री से पक्षियों का घरौंदा बनाएं. कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बन सकता है. इस नेक कार्य में पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, उप निरीक्षक शरद खंपारिया, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, राहुल सिंह, शिखा बर्मन, माया सिंह, सिमरन सिंह, विवेक सिंह एवं सभी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.