उमरिया। बीजेपी की सूची आने के बाद पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. शहडोल लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज सांसद ज्ञान सिंह ने पार्टी पर करोड़ों रुपयों में सीट बेचने का आरोप लगाया है. नाराज विधायक को मनाने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
सांसद ज्ञान सिंह का कहना है कि पार्टी ने शहडोल सीट को करोड़ों में बेचा है. उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. दरअसल हिमाद्री सिंह ने पहले कांग्रेस से चुनाव लड़ा था. उनका परिवार भी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाईन कर ली. इसके बाद बीजेपी ने ज्ञान सिंह का टिकट काटकर हिमाद्री को शहडोल से बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर दिया.
इससे नाराज ज्ञान सिंह ने पार्टी पर सीट की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा दिया. हिमाद्री नाराज विधायक को मनाने के लिए उनके घर पहुंची, लेकिन ज्ञान सिंह ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया. ज्ञान सिंह ने ये भी कहा कि उनका कांग्रेस, सपा, बसपा, गोंगपा समेत कई राजनीतिक पार्टियों से संपर्क है.
उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने कहा कि अगर ज्ञान सिंह कांग्रेस में शामिल होना चाह रहे हैं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि ज्ञान सिंह के बारे में तो वो कुछ नहीं कह सकते लेकिन, उनका संपर्क बीजेपी के कई नेताओं से है. जो कांग्रेस ज्वाईन करना चाहते हैं. बीजेपी में गूंज रहे यह बगावती सुर आगामी चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.