ETV Bharat / state

MP: नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में BJP का पूर्व नेता गिरफ्तार - एमपी के पूर्व बीजेपी नेता रेप के आरोप में गिरफ्तार

मध्यप्रदेश से भाजपा के पूर्व नेता रहे राहुल सीतलानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा का पूर्व नेता गिरफ्तार हुआ है.

mp former bjp leader sexually assaulting minor
एमपी पूर्व बीजेपी नेता ने नाबालिग से किया यौन शोषण
author img

By

Published : May 1, 2023, 11:10 PM IST

उमरिया(भाषा)। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 16 साल के एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. नौरोजाबाद पुलिस थाने के उपनिरीक्षक त्रिवेणी कुशराम ने बताया कि "10 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता पिछले 1 साल से राहुल सीतलानी के साथ फोन पर संपर्क में थी. इस दौरान भाजपा के पूर्व नेता ने वीडियो कॉल के दौरान नाबालिग की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी, जिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था.

भाजपा के पूर्व नेता गिरफ्तार: पुलिस त्रिवेणी कुशराम ने बताया कि ‘‘राहुल सीतलानी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और जब वह स्कूल गई तो उसका पीछा करना शुरू कर दिया. सीतलानी को एक दिन पहले रविवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उस पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत महिला का शील भंग करने, आपराधिक धमकी देने और अन्य संबंधित अपराधों सहित यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’

ये भी खबरें पढ़ें...

नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार: सीतलानी कथित तौर पर पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी सेल के संयुक्त संयोजक थे. वहीं, इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि "सीतलानी के ऊपर पूर्व में भी मामला सामने आया था, तभी उसको कुछ महीने पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था." भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक नितिन बशाणी ने भी कहा कि उन्हें पहले ही भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है.

उमरिया(भाषा)। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 16 साल के एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. नौरोजाबाद पुलिस थाने के उपनिरीक्षक त्रिवेणी कुशराम ने बताया कि "10 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता पिछले 1 साल से राहुल सीतलानी के साथ फोन पर संपर्क में थी. इस दौरान भाजपा के पूर्व नेता ने वीडियो कॉल के दौरान नाबालिग की कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली थी, जिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था.

भाजपा के पूर्व नेता गिरफ्तार: पुलिस त्रिवेणी कुशराम ने बताया कि ‘‘राहुल सीतलानी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और जब वह स्कूल गई तो उसका पीछा करना शुरू कर दिया. सीतलानी को एक दिन पहले रविवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उस पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत महिला का शील भंग करने, आपराधिक धमकी देने और अन्य संबंधित अपराधों सहित यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’

ये भी खबरें पढ़ें...

नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार: सीतलानी कथित तौर पर पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी सेल के संयुक्त संयोजक थे. वहीं, इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि "सीतलानी के ऊपर पूर्व में भी मामला सामने आया था, तभी उसको कुछ महीने पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था." भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक नितिन बशाणी ने भी कहा कि उन्हें पहले ही भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.