उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन को और ज्यादा एडवेंचर से जोड़ने के लिए एक नया प्रयोग होने जा रहा है. शुक्रवार से हॉट एयर बलून (Hot Air Balloon) सफारी शुरू की जा रही है. यह बलून टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से सटे बफर क्षेत्र के बाहर से उड़ेगा और बाहर ही उतरेगा. इस मौके पर टूरिस्ट दूरबीन से जंगल के साथ टाइगर को भी देख सकेंगे. हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान की बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में बैठक के दौरान पर्यटन के क्षेत्र में नए आयामों को लेकर प्लान फाइनल हुआ था. वन विभाग के आला अधिकारियों से बैठक हुई थी और उसी के बाद बलून सफारी की शुरुआत होने जा रही है.
वन मंत्री करेंगे उद्घाटन
बलून सफारी की शुरुआत करने के लिए वन मंत्री विजय शाह पहुंचेंगे और शुरुवार को क्रिसमस डे के दिन बलून सफारी की शुरुआत होगी. एक बार में 8 लोग बलून सफारी का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही 45 मिनट से लेकर एक घंटे की सफारी में बांधवगढ़ के एरियल व्यू का आनंद लिया दा सकेगा.
क्यों चुना गया बांधवगढ़
मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बाघों की संख्या के लिए जाने जाना वाला बांधवगढ़ हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहता है. काफी संख्या में लोग बाघ देखने के लिए यहां पहुंचते हैं. प्रदेश के छह टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ पहला होगा, जहां एडवेंचर वाली सफारी होगी. यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे टाइगर रिजर्व के बाहर भी इसकी शुरूआत की जा सकेगी. बाकी टाइगर रिजर्व से ज्यादा पर्यटक इस जगह पहुंचते हैं. इससे नए प्रयोग की सफलता की संभावना बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने बफर में सफर से टूरिज्म को बढ़ाने की बात कही थी.
कोर क्षेत्र में नहीं उतरेगा बलून
बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम ने बताया कि पर्यटकों को ऊपर से वन के दर्शन कराने के लिए ई मीडिया टेक एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार किया गया है. दोनों के संयुक्त प्रयास से और मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक से मिली स्वीकृति के बाद बलून सफारी प्रारंभ की जा रही है. बलून सफारी को कोर जोन में उतरने की मनाही है. सिर्फ बफर जोन से ही पर्यटक इसका आंनद ले सकेंगे.