उमरिया। 5 अगस्त यानी बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर निमंत्रित साधु-संत मौजूद रहेंगे. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में पाली नगर स्थित माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर निर्माण को लेकर दीप जलाकर उत्साह मनाया गया.
इस दौरान मंदिर प्रांगण में सबसे पहले सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूजा-आराधना की. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. साथ ही मंदिर में आरती करते हुए दीप प्रज्वलन कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गई.
बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा, कोरोना काल के चलते अयोध्या नहीं जा सकते हैं, लेकिन यही से अपनी आस्था प्रकट कर सकते हैं. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, बीजेपी नेता सरजू प्रसाद, बीजेपी नेता अग्रवाल प्रकाश पालीवाल, बीजेपी नेता बहादुर सिंह, बीजेपी नेता मुसाफिर राय, बीजेपी नेता गोपाल वासवानी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.