उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल और सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता के साथ मानपुर जनपद पंचायत के चेचरिया गांव पहुंचे, जहां शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कियान्वयन, आमजन को मिल रहे लाभों की तहकीकात करने सहित जन समस्याओं का निराकरण किया गया.
इस दौरान माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जन चौपाल लगाया गया, जहां विभिन्न विभागों के जिला, जनपद और स्थानीय अमला उपस्थित रहा. कलेक्टर ने उपस्थित जन समूह से राजस्व विभाग के संबंध में अविवादित नामान्तरण, मुआवजा वितरण, पीएम किसान कल्याण सम्मान निधि, धान उपार्जन, खाद बीज के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने पात्रता पर्ची से खाद्यान्न मिलने, दुकान के समय पर खुलने सहित पात्र लोगों के नाम जोड़ने के निर्देश दिए. महिलाओं को एसएचजी से जुड़ने और सीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ लेने के लिए कहा गया. इसके अलावा उन्होंने पेंशन योजना का समय पर भुगतान करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए.
चेचरिया गांव में आयोजित जन चौपाल में विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 11 में से 8 का मौके पर ही निराकरण किया गया.