ETV Bharat / state

गांधी पार्क बना शराबियों का अड्डा, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - विकटगंज

उमरिया में नगर पालिका के द्वारा बनाया गया गांधी पार्क अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. यहां बच्चों के खेलने की जगह अब शराबियों का अड्डा बन गया है, लेकिन अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं.

park-becomes-the-hub-of-alcoholics
पार्क बना शराबियों का अड्डा
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 5:52 AM IST

उमरिया। जिले के नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 विकटगंज में महापुरुषों की याद में गांधी पार्क बनाया गया था जो आज जीर्ण-शीर्ण की स्थिति पर है. जिसे करोड़ो रुपये की राशि खर्च कर बनाया गया. जो अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. अब ये पार्क शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गांधी पार्क बना शराबियों का अड्डा


खंडहर हो गये इस पार्क को अधिकारी देखने तो आते है, लेकिन फिर वापस चले जाते है. ये पार्क अब शराबियों का अड्डा बन गया है, झूले और कुर्सिया टूट चुकी है और कई बच्चे घायल भी हो गये है. जब इस सम्बन्ध में अधिकारियो से संपर्क किया गया तो वे उन्होनें कैमरे के सामने आने से साफ़ मन कर दिया.

उमरिया। जिले के नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 विकटगंज में महापुरुषों की याद में गांधी पार्क बनाया गया था जो आज जीर्ण-शीर्ण की स्थिति पर है. जिसे करोड़ो रुपये की राशि खर्च कर बनाया गया. जो अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. अब ये पार्क शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गांधी पार्क बना शराबियों का अड्डा


खंडहर हो गये इस पार्क को अधिकारी देखने तो आते है, लेकिन फिर वापस चले जाते है. ये पार्क अब शराबियों का अड्डा बन गया है, झूले और कुर्सिया टूट चुकी है और कई बच्चे घायल भी हो गये है. जब इस सम्बन्ध में अधिकारियो से संपर्क किया गया तो वे उन्होनें कैमरे के सामने आने से साफ़ मन कर दिया.

Intro:स्लग- पार्क बना शराबियों का अड्डा
Body:स्लग- पार्क बना शराबियों का अड्डा

एंकर- बच्चो को खेलने के लिए व महापुरुषों को याद करते हुए नगर पालिका उमरिया के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 विकटगंज में गाँधी चौक के नाम करोडो रुपये की राशि खर्च कर पार्क बनाया गया था जो आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है अब ये पार्क शराबियों का अड्डा बन चूका है जिससे यहाँ के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I



वीओ- उमरिया इले के नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 विकटगंज में महापुरुषों की यद् में गाँधी पार्क बनाया गया था जो आज जीर्ण शीर्ण की स्थिति पर है व खंडहर हो गया है अधिकारी जाते है और देखकर वापस आ जाते है देखरेख न होने से शराबियों का अड्डा बन गया है झूले कुर्सिया टूट चुकी है और कई बच्चे घायल भी हो गये है जब हमारी कैमरा टीम इस सम्बन्ध में अधिकारियो से संपर्क साधा तो वो कैमरे के सामने आने से साफ़ मन कर दिए I

बाइट- गुड्डू तिवारी (स्थानीय निवासी)

बाइट- अचल अग्रवाल (स्थानीय निवासी)

बाइट- शिवम(स्थानीय बच्चा )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.